×
विज्ञापन

Jaunpur Crime : मैनपुरी की तरह जौनपुर में भी हैरान कर देने वाली वारदात, तीन मासूम और पत्नी को मारकर खुद भी दी जान

विज्ञापन

यूपी के मैनपुरी के बाद अब जौनपुर में दिलदहलाने वाली घटना से जौनपुर थर्रा उठा.यहाँ एक युवक ने अपने 3 बच्चों समेत पत्नी को मौत के घाट उतारकर खुद फांसी के फंदे से झूल गया. घटना की सूचना पर हर तरफ सनसनी फैल गई.मौके पर पुलिस पहुंचकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है.

हाइलाइट्स

यूपी के जौनपुर में हैरान कर देने वाली वारदात, एक ही परिवार के 5 की मौत से हड़कम्प

जौनपुर के जयरामपुर गांव में दहशत का माहौल, 3 बच्चे, पत्नी को मारकर खुद की आत्महत्या
एसपी समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर,शुरू की जांच

Jaunpur 5 People Murder In Same Family : कुछ दिन पहले ही मैनपुरी (Mainpuri) में एक युवक ने अपने परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर खुद भी सुसाइड कर लिया था. अभी यह आग ठंडी भी नहीं हो पायी थी कि जौनपुर (Jaunpur News) में भी कुछ इसी तरह की वारदात से जौनपुर हिल उठा. यहां जयरामपुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आख़िर अपने परिवार के साथ क्यों ऐसा किया और फिर अपना भी अंत कर डाला.

विज्ञापन
विज्ञापन

परिवार के 5 की मौत से हड़कम्प

यूपी के जौनपुर क्षेत्र में एक युवक ने तीन छोटे बच्चों समेत पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र का दहशत का माहौल बना हुआ है.मौके पर फारेंसिक समेत पुलिस बल पहुँचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पहले बच्चों और पत्नी को मारा फिर खुद दी जान 

जानकारी के मुताबिक यहां जयरामपुर गांव में रहने वाला युवक नागेश विश्वकर्मा अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था. बताया जा रहा कि कलह के चलते नागेश ने पत्नी राधिका व तीन बच्चे ,निकिता,आदर्श और आयुषी की रॉड मारकर हत्या कर दी और कमरे में खुद भी पंखे के सहारे फंदा बनाकर झूल गया.

पड़ोसियों ने दी जानकारी

सुबह पड़ोसियों ने देखा की कोई घर से बाहर नहीं निकला तब घर का दरवाजा खटखटाया कोई भी उत्तर न मिलने पर खिड़की खोलकर देखा तो अंदर पत्नी ,बच्चे के शव पड़े हुए थे और नागेश खुद फंदे के सहारे झूल रहा था. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी.सूचना पर पहुंची फारेंसिक समेत पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को सूचना दी है.

विज्ञापन
विज्ञापन

हत्या की वजह स्पष्ट नहीं

एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी ,कि जयरामपुर गांव में एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है इस मामले में मामले में तफ्तीश की जा रही है. फिलहाल हत्या की अबतक सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर नागेश ने क्यों किया ऐसा.

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime : दरोगा जी भूले मर्यादा ! लड़की से अश्लील चैट करना पड़ा महंगा, नाप दिए गए

ये भी पढ़ें- Sidhi Peshab Kand: भाजपा नेता का सीधी पेशाब कांड ! आदिवासी मजदूर के साथ बीच सड़क शर्मनाक हरकत, CM Shivraj ने कहा लगेगा NSA

ये भी पढ़ें- Mainpuri Suicide News : पिता ने कहा सुबह जल्द उठकर टहला करो, बेटा हो गया नाराज़-फिर हुआ ये


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।