Instagram Reels: जल्द इंस्टाग्राम पर दिखाई देगी 10 मिनट वाली रील्स, यूजर्स को बड़ी सौगात
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Aug 2023 07:31 PM
- Updated 22 Sep 2023 05:49 AM
सोशल मीडिया पर रील्स व शॉर्ट्स वीडियोज़ का क्रेज़ इस वक्त कुछ ज्यादा ही देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक खास प्लानिंग में जुट गया है.इंस्टाग्राम अब 10 मिनट की रील्स बनाए जाने पर कार्य कर रहा है.जिससे इंस्टाग्राम को भी फायदा मिलेगा.और यूजर्स भी अपनी 10 मिनट वाली रील्स बना सकेंगे.मोबाइल डेवलपर पलुजी इस पर कार्य कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी, 10 मिनट तक की रील्स बनाने पर चल रहा कार्य
मोबाइल डेवलपर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर दी जानकारी,अबतक 3 मिनट के वीडियो बनते थे इंस्टाग्राम पर
हालांकि अभी इसे रोलआउट कब किया जाएगा ये तय नहीं
Good news for Instagram users : सोशल मीडिया पर आज रील्स और शार्ट वीडियोज़ आम बात हो गई है.इंस्टाग्राम हो या यूट्यूब लोग शार्ट्स और रील्स बनाने में पीछे नहीं रहते.पहले टिक टॉक (Tik Tok) पर ही लंबी रील्स और वीडियोज़ बनाये जाते थे.जब टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा, तो इंस्टाग्राम ने फिर कम्प्टीशन बढ़ा दिया.अब मोबाइल डेवलपर इंस्टाग्राम में 10 मिनट के रील्स बनाने की प्लानिंग कर रहे है.क्योंकि इंस्टा ने लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली है.
10 मिनट की रील्स बनाए जाने पर चल रही इंस्टाग्राम पर तैयारी
मोबाइल डेवलपर एलेसेन्ड्रो पलुजी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर 10 मिनट तक रील्स और शार्ट्स वीडियो बनाये जाने की प्लानिंग कर रहा है.अबतक 3 मिनट के वीडियो इसपर बनाए जा सकते थे.इसे बढाने पर कार्य किया जा रहा है. मेटा ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है. यह कबतक लांच होगा इसपर अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आयी है.
टिकटॉक के बंद होने के बाद इंस्टाग्राम ने पकड़ी तेजी
इंस्टाग्राम एक समय फोटो तक सीमित था,पर अब यूट्यूब को सीधे टक्कर दे रहा है और इंस्टा लोगों को काफी लुभा रहा हैं.एक समय टिक टॉक का था जब उसने मार्केट में उतरते ही शार्ट्स वीडियो बनाने के मामले में हाहाकार मचा दिया था.लेकिन जबसे उसपर बैन लगाया गया, तबसे इंस्टाग्राम ने मोर्चा संभाल लिया.यूट्यूब पर बड़े वीडियो लगाए जाते हैं.जब देखा कि शार्ट्स भी तेजी पकड़ रहा है तो कुछ दिन बाद वह भी शार्ट्स पर उतर आया.
यूजर्स में रील्स और शॉर्ट्स वीडियोज़ बनाने का क्रेज़
ऐसे में कहीं न कहीं इंस्टाग्राम ने तेजी पकड़ते हुए कार्य करना शुरू कर दिया है.द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल डेवलपर और लीकर एलेसेंड्रो पलुजी ने बुधवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दो साइड-बाय-साइड रील्स पेजों के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी.हालांकि इसे कब तक प्लेटफार्म पर लाया जाएगा,यह क्लियर नहीं हुआ है.आजकल रील्स और शार्ट्स बनाने की दौड़ लगभग लोगों में देखी जाती है.कुछ यूजर्स इसी से अपनी कमाई कर रहे हैं. और सोशल साइट्स को भी फायदा मिलता है.हालांकि इसमें कितना फायदा होगा यह अभी कुछ तय नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- Jawan Film Trailer: शाहरुख की 'जवान' का धांसू ट्रेलर ! 7 सितंबर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज़
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: UPSSSC परीक्षा पास कर बन गया स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट ! सामने आई सच्चाई तो रह गए सभी दंग