Taliban Conversation with india:बड़ी ख़बर-भारत औऱ तालिबान के बीच शुरू हुई बातचीत क्या कुछ कहा आइए जानते हैं
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Aug 2021 06:24 PM
- Updated 11 Nov 2023 02:51 AM
भारत ने तालिबान के साथ बातचीत की शुरुआत कर दी है.बातचीत में क्या कुछ हुआ है आइए जानतें हैं. India conversation with taliban news in hindi
Taliban Conversation with india: अफगानिस्तान में हाल ही में सत्तारूढ़ हुए तालिबान के साथ भारत ने बातचीत की शुरुआत कर दी है।भारत के साथ बातचीत करने का प्रस्ताव तालिबान ने दिया था।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को अफगानिस्तान के कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के नेता स्टैनिकज़ई से मुलाक़ात की। मुलाक़ात दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई।इस मुलाक़ात में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में भारतीयों और अल्पसंख्यक अफ़ग़ान नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। Taliban India Talk News In Hindi
इसके साथ साथ भारत के राजदूत मित्तल ने अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ होने वाली आंतकी साजिशों के संबंध में भी चिंता जाहिर की।विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ तालिबान के प्रतिनिधि ने इस पर सकारात्मक जवाब और भरोसा दिया है।Taliban Conversation with india
इसके साथ साथ भारतीय राजदूत ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के सम्बंध में भी तालिबानी नेता से बातचीत की।भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ़ से इस मुलाकात के सम्बंध में प्रेस रिलीज़ जारी कर दी गई है।Taliban Conversation with india
ये भी पढ़ें- Afganistan Taliban News:क़ाबुल एयरपोर्ट के नजदीक से 150 भारतीय नागरिकों के अपहरण की सूचना!