Fatehpur Jail News : जब फतेहपुर का जिला जेल बन गया परीक्षा केंद्र
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Mar 2023 02:12 PM
- Updated 06 Dec 2023 06:32 AM
फतेहपुर जिला जेल रविवार को परीक्षा केंद्र बन गया. साक्षरता निदेशालय लखनऊ के निर्देश पर जेल में बन्द निरक्षर कैदियों को शिक्षित करने के बाद उनकी लिखित परीक्षा ली गई.
हाइलाइट्स
जिला जेल में परीक्षा का आयोजन..
निरक्षर कैदियों को शिक्षित कर ली गई परीक्षा..
जेल अधीक्षक की सराहनीय पहल..
Fatehpur Jail News : फतेहपुर का जिला जेल रविवार को परीक्षा केंद्र बन गया. जेल में सजा काट रहे कैदियों ने इस लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया. दरअसल साक्षरता निदेशालय लखनऊ के निर्देश पर जिला जेल में परीक्षा का आयोजन किया गया.
जिला कारागार में कुल 1400 बंदी निरुद्ध हैं जिसमे महिलाओं की संख्या 50 के लगभग है और पुरुष बंदियों की संख्या 1350 है, जिन्हे जेल में आयोजित तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षित व जागरूक किया जाता है.
जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि आयोजित परीक्षा में जेल में रहकर शिक्षा प्राप्त किए अनपढ़ महिला व पुरुष बंदियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. परीक्षा में कुल 64 बंदियों ने प्रतिभाग किया और जिसमे 9 महिला कैदी शामिल थीं. उन्होंने बताया परीक्षा दे रहे सभी परीक्षार्थी जेल में आने से पहले अनपढ़ थे और जेल में आकर उन्हें शिक्षित किया गया. जो अब तमाम जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Mausam News : फतेहपुर में बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ाई
ये भी पढ़ें- Fatehpur UPPCL News : काम पर वापस लौटे बिजली कर्मी जल्द बहाल होगी सभी जगह सप्लाई