HBTU Kanpur Girl Video:एचबीटीयू के प्रोफेसर का घिनौना काम.!पीड़ित छात्रा ने वीडियो जारी कर सुनाई आपबीती
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Sep 2022 06:22 PM
- Updated 23 Sep 2023 12:08 PM
कानपुर के एचबीटीयू (HBTU Kanpur) की छात्रा ने यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर संगीन आरोप लगाए हैं.छात्रा (HBTU Girl Viral Video) का आरोप है कि प्रोफेसर उसे टॉर्चर करते हैं, फिर केबिन में बुला ग़लत तरीक़े से छूते हैं. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रोफेसर (HBTU Kanpur Professor Arrests) को गिरफ्तार कर लिया है.
HBTU Kanpur MBA Girl News: स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटियों में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ संस्थान में ही संस्थान के लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न (Sexual Aherresmet) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.ज्यादातर मामलों में पीड़ित डर औऱ बदनामी के चलते इसकी शिकायत अपने घर वालों तक से नहीं कर पाती हैं. कुछ करती भी हैं तो परिजन समाज की तथाकथित बदनामी के चलते मामले को दबा जाते हैं.कुछ एक मामले ही पुलिस तक पहुँच पाते हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश की प्रतिष्ठित हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर (HBTU Kanpur) से सामने आया है.यहाँ की एक छात्रा ने प्रोफेसर पर टार्चर करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने एक वीडियो जारी कर अपना मामला बताया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखीमपुर खीरी ज़िले की रहने वाली लड़की एचबीटीयू कानपुर (HBTU Kanpur) से एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा है.छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार यादव लगातार उसे मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहे हैं.केबिन में बुलाये हैं, कई बार जबरन हाँथ पकड़ा.गलत तरीके से टच करने की कोशिश की.प्रोफेसर की प्रताड़ना से कॉलेज जाने का मन नहीं करता है.
यूनिवर्सिटी की तरफ़ से क्या बताया गया..
इस पूरे मामले में वीसी डॉ शमशेर ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए 75% उपस्थित जरूरी है. लेकिन इन दोनों छात्राओं की उपस्थिति 50% से कम है. इसी वजह से दोनों को परीक्षा में बैठने से मना किया गया होगा. उन्होंने बताया कि बुधवार को दोनों मेरे पास मिलने भी आई थी. लेकिन उसके पहले ही उन्होंने वीडियो (HBTU Girl Viral Video) जारी कर दिया था. उन्होंने प्रोफेसर पर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद औऱ गलत बताया है. केस विद्यालय की इंटर्नल कमेटी को दिया गया है. जो भी दोषी होगा कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
आरोपी गिरफ्तार..
आरोपी प्रोफेसर विनोद कुमार यादव एमबीए के यूनिवर्सिटी में हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट (HOD) हैं. छात्रा की तहरीर पर नवाबगंज थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Unnao Murti News:उन्नाव में लोगों की आस्था से खेल गया युवक खेतों से निकली मूर्तियों की सच्चाई जान उड़ गए होश
ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर के एक औऱ दरोग़ा पर रिश्वत का आरोप महिला ने एसपी से की शिकायत
ये भी पढ़ें- UP Weather Today:फतेहपुर सहित यूपी के इन 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट