विज्ञापन
Hathras Updates:राहुल-प्रियंका हाथरस पीड़िता के घर पहुँची..प्रियंका के गले लग फूट फूट कर रोया परिवार..!
विज्ञापन
प्रियंका और राहुल गाँधी शनिवार को रात क़रीब 7:30 बजे हाथरस पीड़िता के घर पहुँचे हैं..पढें युगान्तर प्रवाह पर पल पल की अपडेट्स..
हाथरस:शनिवार रात क़रीब 7:30 बजे प्रियंका और राहुल गाँधी हाथरस पीड़िता के घर पहुँचे हैं।प्रियंका और राहुल ख़बर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार के घर पर ही मौजूद हैं। hathras news
प्रियंका गाँधी और राहुल ने करीब बीस मिनट से पीड़ित परिवार के साथ बैठे हुए हैं।बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी से पीड़िता की माँ, भाभी आदि महिलाएं गले लगकर रोईं हैं।प्रियंका ने भी पीड़ित परिवार की महिलाओं को गले लगाकर उनका दुःख दर्द बांटा है। hathras rahul priyanka gandhi