मनोरंजन:सपना चौधरी ने गुपचुप तरीक़े से की इस शख़्स के साथ सगाई..अब जल्द होगी शादी..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Mar 2020 12:00 AM
- Updated 18 Mar 2023 11:29 PM
देश की चर्चित हस्ती बन चुकी हरियाणा की सुपरस्टार सिंगर व डांसर सपना चौधरी की सगाई की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:हरियाणवी गाने गाकर और उन पर डांस परफॉर्म कर पूरे देश में वाहवाही बटोरने वाली सपना चौधरी इन दिनों अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं।वैसे तो उनकी शादी और सगाई की खबरें कई बार सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन चुकी हैं।लेक़िन इस बार उनकी सगाई को लेकर जो खबर सामने आ रही है।वह काफ़ी हद तक सही लग रही है।(sapana chaudhary engagement news)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सपना चौधरी की हाल ही में सगाई हुई है।और वह जल्द ही शादी करेंगी।उनकी सगाई हरियाणा के ही सुपरस्टार सिंगर व एक्टर वीर साहू के साथ हुई है।वीर साहू जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं और सपना भी जाट हैं।बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाक़ात एक अवार्ड शो के दौरान हुई थी।जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फ़िर दोनों के दूसरे को पसंद करने लगे।
कुछ दिनों पहले ही ख़बर आई थी कि सपना चौधरी जल्द ही शादी करेंगी।और फ़िर इसी बीच अब ख़बर आई है दोनों ने गुपचुप तरीक़े से हाल ही सगाई कर चुके हैं।और कुछ दिनों बाद ही शादी करेंगे।
हालांकि अब तक सपना और वीर की शादी या सगाई को लेकर दोनों की ओर से कुछ भी नहीं बताया गया है।लेक़िन सूत्र बताते हैं कि सपना ने वीर साहू के साथ सगाई कर ली है।