×
विज्ञापन

Haryana Cm On Violence : सीएम मनोहर लाल खट्टर का बेतुका बयान, पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती, अब तक 116 उपद्रवियों की गिरफ्तारी

विज्ञापन

हरियाणा के नूंह जिले में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान तनाव बना हुआ है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान ने सबको हैरान कर दिया है.खट्टर ने कहा कि पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती. उनके इस बयान के बाद कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं. हरियाणा हिंसा में अब तक 116 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

हाइलाइट्स

हरियाणा हिंसा मामले पर सीएम खट्टर का बेतुका बयान

पुलिस सबकी सुरक्षा नहीं कर सकती, न तो पुलिस न ही सेना हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती
अबतक 116 की गिरफ्तारी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा

CM Khattar said on Haryana violence : हरियाणा के नूंह में बीते सोमवार को जिस तरह से धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा भड़की उसके बाद से देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.उनके इस बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है. सीएम ने आखिर ऐसा क्या कह दिया जो हंगामा मचा हुआ है.

विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा सबकी सुरक्षा सम्भव नहीं

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती है.पुलिस तो उतनी ही है,हर व्यक्ति की सुरक्षा न तो पुलिस कर सकती और ना ही सेना. हमें खुद अपने आप माहौल सुधारना होगा.राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां मौजूद है. जिनमें से 14 टुकड़ी नूंह में, पलवल में 3,दो गुरुग्राम में, जबकि एक टुकड़ी फरीदाबाद में तैनात है.

116 की गिरफ्तारी मोनू मानेसर का इनपुट नहीं मिला

अब तक हरियाणा में हुई हिंसा के मामले में 116 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मोनू मानेसर के सवाल पर खट्टर ने कहा कि मोनू मानेसर का इनपुट नहीं मिला है. राजस्थान सरकार देख रही है राजस्थान सरकार से बात की गई है,कि आप इस मामले में स्वतंत्र हैं जो मदद चाहिए, हम आपके साथ हैं, लेकिन वह कहां है अभी इसकी जानकारी नहीं है.

विज्ञापन
विज्ञापन

धार्मिक जुलूस के दौरान नूंह में भड़की थी हिंसा

गौरतलब है कि नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को विशेष समुदायों के लोगों ने यात्रा रोक कर पथराव किया.इसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया.देखते ही देखते भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.हिंसा की चिंगारी पलवल और गुरुग्राम तक भी पहुंची .वहां पर भी एक धार्मिक स्थल को आग के हवाले कर दिया गया.इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई.जबकि 50 लोग घायल हैं. जिसके बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां इन संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात कर दी गई. इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद है और कर्फ्यू लगा दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- Koi Mil Gaya Hrithik Roshan: कोई मिल गया फिल्म के 20 वर्ष पूरे होने पर 'जादू और रोहित' की दोस्ती फिर दिखेगी सिनेमाघरों में, इस तारीख़ को 30 शहरों में होगी दोबारा रिलीज़

ये भी पढ़ें- Matyagajendra Nath Temple : वनवास के समय यहां निवास करने के लिए प्रभू श्रीराम ने Chitrakoot के क्षेत्रपाल मत्यगजेंद्र नाथ से ली थी आज्ञा, जानिए पौरोणिक महत्व

ये भी पढ़ें- Art Director Nitin Desai Suicide : मशहूर बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने ND स्टूडियो में लगाई फांसी, सलमान-ऋतिक जैसे स्टारों के लिए कर चुके हैं ये काम


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।