Gold Price Today:सोना फ़िर टूटा उच्च स्तर से 10 हज़ार सस्ता चांदी में भी गिरावट जारी
On
सोने औऱ चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है,हर दिन के साथ सोने की कीमत घटती चली जा रही है..जानें आज का भाव.युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट

डेस्क:सोने का भाव लगातार टूट रहा है।शुक्रवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा।दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले दिन के मुकाबले सोने की कीमत 239 रुपए प्रति दस ग्राम घटकर 45,568 हो गई।इसी तरह चाँदी की क़ीमत में भी 723 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई जिसके बाद चांदी का भाव 67,370 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।Gold price today
बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।आज यह उच्च स्तर से करीब 10 हजार रुपये नीचे है।भारत में सोने की दरें इस वर्ष अब तक लगभग आठ फीसदी यानी 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गईं हैं। gold silver price today
Tags:
Related Posts
Latest News
11 May 2025 18:16:56
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बेटी की शादी से पहले एक गरीब पिता ने आर्थिक तंगी से...