Fatehpur Police ने 15 लाख क़ीमत की स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Aug 2022 05:30 PM
- Updated 08 May 2023 09:55 PM
फतेहपुर (Fatehpur News) में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहा पुलिस का अभियान गति पकड़े हुए है.एसओजी औऱ स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तस्करों की धरपकड़ शुरू है, बिंदकी क्षेत्र से पुलिस (Bindki Police ) ने करीब 15 लाख क़ीमत की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Fatehpur News:फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र से दो स्मैक तस्करों को एसओजी औऱ बिंदकी कोतवाली पुलिस टीम ने पकड़ा है. इनके पास से 152 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है. जिसकी बाज़ार में क़ीमत 15 लाख से ऊपर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्र, कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, उप निरीक्षक अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी ने कोतवाली क्षेत्र के ज्वाला देवी मंदिर चौराहा के पास से मो. शहनूर खान निवासी कस्बा बिंदकी, महावीर निवासी महमूदपुर थाना कल्याणपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से टीम ने 152 ग्राम स्मैक बरामद की.
जानकारी के अनुसार स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्र, कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, उप निरीक्षक अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी ने कोतवाली क्षेत्र के ज्वाला देवी मंदिर चौराहा के पास से मो. शहनूर खान निवासी कस्बा बिंदकी, महावीर निवासी महमूदपुर थाना कल्याणपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से टीम ने 152 ग्राम स्मैक बरामद की.
स्वाट प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 15 लाख है.आरोपी स्मैक की तस्करी करते हैं.उन्होंने बताया कि आरोपी शहनूर के खिलाफ बिंदकी कोतवाली में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- UP Crime News: Fatehpur के दो बड़े गाँजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- Tarn Taran Punjab Church News: पंजाब के तरन तारन चर्च में बवाल तोड़ी गई ईसा मसीह की मूर्ति