Fatehpur News : फतेहपुर में अपहरण के बाद छात्र की हत्या, बोरी में मिला शव आठ दिन पहले गायब हुआ था
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Dec 2022 06:17 AM
- Updated 06 Mar 2023 11:58 AM
यूपी के फतेहपुर में एक बड़ी वारदात हुई है, आठ दिन पहले लापता हुए छात्र का शव एक तालाब से बोरी में बरामद हुआ है.घटनास्थल पर एसपी सहित भारी पुलिस बल पहुँचा, पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट
Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर में एक छात्र की अपरहण के बाद हत्या हो गई है.आठ दिन पहले छात्र ग़ायब हुआ था.पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बावजूद मामले की जांच में हीलाहवाली हुई.पुलिस ने गुमसुदगी मान केस को ठंडे बस्ते में डाल दिया था.हालांकि अब शव मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार ने बताया है कि आईपीसी की धारा 363 के तहत केस थाने में रजिस्टर्ड था.लेकिन सवाल वही है कि जब अपरहण का मामला दर्ज था तो आठ दिनों तक पुलिस मामले में क्या करती रही.क्षेत्रीय थाना पुलिस पर गम्भीर सवाल हैं.
क्या है मामला..
थरियांव थाना क्षेत्र के हाशिमपुर भेदपुर निवासी शिवम सिंह (12) पुत्र अनिल लोधी हंसवा कस्बे स्थित एक कान्वेंट स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था. बीते 9 दिसम्बर को वह अपने गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल था.फिर वहीं से अचानक गायब हो गया था.परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था.पुलिस को जानकारी दी.थाने में अपरहण का मुकदमा दर्ज हुआ.हांलाकि फिरौती के लिए कोई कॉल या मैसेज नहीं आया था.
इधर शनिवार देर शाम गांव के ही तालाब में स्थानीय लोगों में बोरी में शव देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचीं, बोरी खोलकर जब शव बाहर निकाला गया तो वह शव शिवम सिंह का था.घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौक़े पर एसपी राजेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के कई टीमें लगाई गईं हैं.
ये भी पढ़ें- Murder In Love : लड़की की हत्या कर थाने पहुँचा प्रेमी, बोला पंचायत सहायक बनने के बाद बात कम करती थी
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : यमुना कछार के दर्द से रुबरु हो रही यात्रा