Fatehpur news:पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी सतपाल अंतिल ने दिए निर्देश
आगामी महीनों में प्रस्तावित पंचायत चुनाव (panchayat chunav) के मद्देनजर एसपी सतपाल अंतिल (sp satpal antil) ने शनिवार रात अधीनस्थों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर.fatehpur news

फतेहपुर:पंचायत चुनाव (panchayat chunav)की तारीखें अभी भले ही घोषित न हुईं हैं लेकिन पूरी संभावना है कि चुनाव मार्च महीने में ही होंगे।पंचायत चुनावों (panchayat chunav date) में ला एंड ऑर्डर बनाए रखना पुलिस के लिए किसी मुश्किल चुनौती से कम नहीं होता है।क्योंकि हर गाँव में कुछ ऐसे लोग होतें हैं जो माहौल ख़राब करने की कोशिश करते हैं।लेक़िन इस बार ऐसे अराजक तत्वों का मुकम्मल इलाज़ का करने का फतेहपुर पुलिस(fatehpur police) मन बना चुकी है।fatehpur news

आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एसपी सतपाल अंतिल ने शनिवार रात ज़िले के सभी
क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष के साथ एक बैठक की जिसमें चुनाव की तैयारी व सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसपी ने थानेदारों से कहा कि अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहें।गाँवों में शांति बनी रहे इसके लिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर लें जो माहौल ख़राब करने की फ़िराक में हों।उन्होंने कहा कि अराजकता फ़ैलाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करें।