Fatehpur News : फतेहपुर में भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद

फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है, जहानाबाद पुलिस व स्वाट टीम प्रथम द्वारा अवैध असलहा बनाने के कारखाने का खुलासा किया गया है.
हाईलाइट्स
- फतेहपुर में भारी मात्रा में बरामद हुए अवैध असलहे..
- जहानाबाद पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से मिली सफलता..
- अवैध असलहों के साथ भारी मात्रा में उपकरण भी हुए बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार..
Fatehpur News : फ़तेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है. जहानाबाद पुलिस औऱ स्वाट टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. करते हुए बड़े पैमाने पर असलहा बनाने के उपकरण सहित असलहों का जखीरा बरामद किया है, पकड़ा गया असलहा बनाने वाला मास्टर माइंड निकाय चुनाव को देख असलहों की बिक्री को लेकर बड़ी संख्या में असलहों को तैयार कर रखा था.

पुलिस कप्तान राजेश सिंह ने बताया कि स्वाट टीम और जहानाबाद थाने की पुलिस ने एक बहुत ही अच्छा काम किया है जंगल से तमंचे की फैक्ट्री बनाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है और उससे 13 अवैध तमंचे बने हुए उसमे पीतल के लोहे के ढेर सारी नाल बरामद हुई है उपकरण ढेर सारे बरामद हुए हैं कारतूस बरामद हुई है और निश्चित तौर पर इन तेरह तमंचों का उपयोग इस होने वाले नगर निकाय चुनाव में कहीं न कही किया जाता, इसका भंडाफोड़ पुलिस ने किया है और इनके मंसूबों पर पानी फेरा है निश्चित तौर पर इन असलहों का उपयोग अगल बगल के जनपदों में भी होता और मेरे द्वारा इस पूरी पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जा रहा है।