Fatehpur News : फतेहपुर में बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में दोषी को फाँसी की सज़ा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Jan 2023 05:55 PM
- Updated 31 Mar 2023 01:28 AM
फतेहपुर की पॉस्को कोर्ट ने रेप हत्या के मामले में मंगलवार को फैसला सुनाते हुए दोषी को फाँसी की सज़ा सुनाई, फैसला सुनते ही दोषी कोर्ट में रो पड़ा.
Fatehpur News : फतेहपुर की पॉस्को कोर्ट ने मंगलवार को बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में दोषी को फाँसी की सजा सुनाई. अपर सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अहमद खान की अदालत ने दोषी को फाँसी की सजा के साथ साथ 25 हज़ार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया.
किस मामले में हुई सज़ा..
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते 9 जुलाई 2019 को गांव की ही एक 9 वर्षीय बालिका शाम को खेलते हुए मोहल्ले से ग़ायब हो गई थी. बच्ची को गाँव के फ़ारुख के साथ लोगों ने देखा था. पुलिस ने फारुख से पूछताछ की तो उसने बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कबूल ली थी, बच्ची का शव बोरी में भरकर भूसे में छिपा दिया था. इसी मामले में मंगलवार को कोर्ट ने दोषी फ़ारुख को फाँसी की सज़ा सुनाई है.
मामले में पुलिस की तरफ़ से 14 गवाह पेश किए गए, शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र उत्तम ने आरोपी के विरुद्ध कोर्ट में दलीलें पेश की.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Murder News : फतेहपुर में व्यापारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पत्नी से पूछताछ
ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy : यूपी में तेज़ हुई 'शूद्र' पर सियासत, सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर