फतेहपुर:जिला अस्पताल में जल्द मिलेगी ये सुविधा..सीडीओ ने किया निरीक्षण..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Nov 2019 12:00 AM
- Updated 17 Mar 2023 11:41 AM
जिला महिला अस्पताल में नए पैदा हुए शिशु और उनकी माँओ के लिए एक नई केयर यूनिट बनने जा रही है..पूरी खबर जानें विस्तार से युगान्तर प्रवाह पर...
फतेहपुर:योगी सरकार पूरे प्रदेश के जिला अस्पतालों में जन्मदात्री महिला और उनके शिशुओं को जन्म के तुरंत बाद होने वाली बीमारियों के ईलाज के लिए अलग से एक यूनिट केयर बनवा रही है।इसके तहत कई जिलों में यह यूनिट केयर बन भी चुके हैं और शेष जिलों में बनने की प्रक्रिया चालू हो गई है।फतेहपुर में भी जल्द ही यह यूनिट केयर बनकर तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के सवाल पर भुवनेश कुमार ने दिया ये जवाब.!
सोमवार को जिला अस्पताल (District hospital)पहुंची मुख्य विकास अधिकारी (cdo)तमीम अंसारिया (thamim ansariya) ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में एमएनसीयू(MNCU)और एसएनसीयू SNCU(सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट) का निर्माण शुरू होने वाला है उसी सिलसिले में आज उन्होंने आकर निरीक्षण किया है।सीडीओ ने कहा कि यूनिट केयर के निर्माण के सम्बंध में वो जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग से बात कर इसका निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराएंगी।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:मेडिकल कॉलेज को लेकर क्या बोले मंत्री..?
इस सम्बंध में युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए सीएमओ (cmo)उमाशंकर पांडेय ने बताया कि जिला अस्पताल में अभी तक गम्भीर रूप से बीमार शिशुओं के इलाज़ की सुविधा नहीं थी।राज्य सरकार द्वारा इसी को ध्यान में रखते हुए एसएनसीयू (सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट) और एमएनसीयू का निर्माण करवाया जा रहा है।इन यूनिट केयरो में चार हफ़्ते तक के गम्भीर बीमारी ग्रस्त शिशुओं और प्रसव सम्बन्धी गम्भीर बीमारी वाली माँओ को इन यूनिट मे रखकर इलाज किया जाएगा।इसके लिए बाकायदा अलग से विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम और नर्सिंग स्टाफ़ यूनिट केयरो में तैनात रहेगा।