Fatehpur Mausam News : फतेहपुर में बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ाई
On
बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. पकी खड़ी फसलों का अधिक बारिश हो जाने से ख़राब होना तय है. शनिवार औऱ रविवार को जनपद के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई.
हाईलाइट्स
- बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें..
- अगले दो दिन तेज़ बारिश का अनुमान..
- बारिश के चलते पकी फसलों के खराब होने का ख़तरा..
Fatehpur Mausam News : मौसम में अचानक बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है. गेहूं, तिलहन आलू आदि की फसलें पकी हुई खड़ी है. बारिश का सिलसिला यदि नहीं थमा तो फसलों का खराब होना तय है. किसानों की पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर सकता है. फतेहपुर ज़िले में शनिवार के बाद रविवार को भी बारिश हुई है.

वहीं गेहूं की बात करें तो इस समय कटाई की शुरुआत हो चुकी है लेकिन पानी बरस जाने के चलते कटाई प्रभावित हो रही है और दाने के काले होकर बर्बाद होने का भी खतरा है. हालांकि अभी बारिश तेज नहीं हुई है जिसके चलते नुकसान की संभावना कम है लेकिन मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक फतेहपुर जिले में अगले दो दिनों तक माध्यम से तेज बारिश हो सकती है साथ ही साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि का भी अनुमान है.
Related Posts
Latest News
24 Jan 2026 10:18:44
आज 24 जनवरी 2026 का राशिफल सभी 12 राशियों के लिए खास संकेत लेकर आया है. शनि देव की कृपा...
