×
विज्ञापन

Fatehpur Mausam News : फतेहपुर में बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ाई

विज्ञापन

बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. पकी खड़ी फसलों का अधिक बारिश हो जाने से ख़राब होना तय है. शनिवार औऱ रविवार को जनपद के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई.

हाइलाइट्स

बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें..

अगले दो दिन तेज़ बारिश का अनुमान..
बारिश के चलते पकी फसलों के खराब होने का ख़तरा..

Fatehpur Mausam News : मौसम में अचानक बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है. गेहूं, तिलहन आलू आदि की फसलें पकी हुई खड़ी है. बारिश का सिलसिला यदि नहीं थमा तो फसलों का खराब होना तय है. किसानों की पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर सकता है. फतेहपुर ज़िले में शनिवार के बाद रविवार को भी बारिश हुई है.

विज्ञापन
विज्ञापन

एक ओर जहां किसान आलू का दाम बेहद कम होने से परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर पानी बरस जाने से कोल्ड स्टोर के बाहर ट्रैक्टर ट्राली में लदा खड़ा आलू भीग रहा है . किसानों के सामने अब आलू को सड़ने से बचाने की भी चुनौती है.

वहीं गेहूं की बात करें तो इस समय कटाई की शुरुआत हो चुकी है लेकिन पानी बरस जाने के चलते कटाई प्रभावित हो रही है और दाने के काले होकर बर्बाद होने का भी खतरा है. हालांकि अभी बारिश तेज नहीं हुई है जिसके चलते नुकसान की संभावना कम है लेकिन मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक फतेहपुर जिले में अगले दो दिनों तक माध्यम से तेज बारिश हो सकती है साथ ही साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि का भी अनुमान है.

ये भी पढ़ें- Fatehpur UPPCL News : काम पर वापस लौटे बिजली कर्मी जल्द बहाल होगी सभी जगह सप्लाई

ये भी पढ़ें- UPPCL Strike Latest News : बिजली कर्मियों ने समाप्त की हड़ताल काम पर लौटेंगे बिजली कर्मी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।