Fatehpur News: बहुआ बवाल में 18 नामजद 150 अज्ञात के विरुद्ध इन गम्भीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Sep 2022 11:06 PM
- Updated 01 Jun 2023 03:55 PM
फतेहपुर ( Fatehpur News ) में शुक्रवार को सड़क हादसे ( Bahua Road Accident ) में छात्रा की मौत के बाद गुस्साई भीड़ द्वारा किए गए बवाल में पुलिस की तरफ़ से ग्रामीणों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई.
Fatehpur News : बीते शुक्रवार को फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में सड़क हादसे में मारी गई छात्रा की मौत के बाद हुए बवाल में शनिवार को पुलिस ने 18 नामजद औऱ क़रीब 150 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 186, 332, 341, 504, 307 औऱ 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है मामला..
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह सुजानपुर गांव की रहने वाली कक्षा 9 की छात्रा अनुराधा पुत्री राजकुमार रैदास साइकिल से स्कूल जा रही थी.जब वह बहुआ कस्बे पहुँचीं तो पुलिस चौकी के पास बालू लदे एक ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी.अनुराधा की ट्रक के चपेट में आने से मौक़े पर ही मौत हो गई थी.जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर जमकर पीट दिया. Fatehpur Bahua Road Accident FIR
ड्राइवर को बचाने पहुँचीं पुलिस टीम पर भी गुस्साए लोगों द्वारा हमला कर दिया गया. ड्राइवर को चौकी इंचार्ज किसी तरह बचाकर चौकी के भीतर लाए. जिसके बाद लोगो ने चौकी में भी तोड़फोड़ की. कई थानों का पुलिस फ़ोर्स औऱ उच्च अधिकारी मौक़े पर पहुँचें, कई घण्टों तक हंगामा चलने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ था.
ग्रामीणों में दहशत, वसूली का डर..!
एफआईआर दर्ज होने के बाद मृतका के परिजनों सहित ग्रामीणों में दहशत फैल गई है,अज्ञात में 150 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने से पूरे क्षेत्र के लोग सहम गए हैं.
बवाल में शामिल रहे अधिकांश लोग घरों से फरार बताए जा रहे हैं. वहीं जो लोग निर्दोष हैं वह भी डरे हुए हैं, क्योंकि ऐसे मामलो में पुलिस का रवैया पुराने मामलों में कैसा रहा है यह किसी से छिपा नहीं है. लोगों को ऐसी आशंका है कि पुलिस मुकदमे में शामिल करने का डर दिखाकर कई निर्दोषों की धरपकड़ वसूली आदि का गंदा खेल, खेल सकती है. Fatehpur Accident News
ये भी पढ़ें- UP News : इंटर के छात्र ने कॉलेज के भीतर प्रधानाचार्य पर बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां
ये भी पढ़ें- Fatehpur Encounter News : फतेहपुर में पुलिस औऱ गौतस्करों के बीच मुठभेड़ एक को लगी गोली
ये भी पढ़ें- UP News : कानपुर में डेढ़ साल तक शव के साथ रहते रहे परिवार के लोग जिंदा समझते थे