Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Nayyara Noor Death News: भारत में जन्मी Pakistan की मशहूर सिंगर बुलबुल-ए-पाकिस्तान नय्यारा नूर का निधन

Nayyara Noor Death News: भारत में जन्मी Pakistan की मशहूर सिंगर बुलबुल-ए-पाकिस्तान नय्यारा नूर का निधन
नय्यरा नूर : फोटो सोशल मीडिया

भारत के असम में जन्मी पाकिस्तान की मशहूर सिंगर नय्यराय नूर (Nayyara Noor) का निधन हो गया वो 71 बरस की थीं. उनको 'बुलबुल-ए-पाकिस्तान' के सम्मान से नवाजा गया था. नय्यारा के चाहने वाले पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी मौजूद हैं. (Pakistani Singer Nayyara Noor Death News In Hindi Bulbul-E-Pakistan Nayyara Noor Passes Away Hindi News)

Nayyara Noor Death News In Hindi: भारत के असम में जन्मी पाकिस्तान की मशहूर सिंगर नय्यारा नूर का लंबी बीमारी के बाद कराची ( Karanchi) में निधन हो गया वो 71 साल की थीं. नय्यारा के प्रसंशक भारत पाकिस्तान समेत पूरे दक्षिण एशिया में मौजूद हैं.उनके निधन के बाद लोग उनको सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके निधन की ख़बर ट्विटर के माध्यम से उनके भतीजे जैदी ने दी उन्होंने लिखा उनके भतीजे रज़ा ज़ैदी ने ट्वीट किया, “अत्यंत दुख के साथ मैं अपनी प्यारी ताई नय्यरा नूर के निधन की खबर दे रहा हूं. अल्लाह उनकी रूह को सुकून दें"

नय्यारा नूर का जीवन परिचय (Nayyara Noor Biography In Hindi)

मशहूर सिंगर नय्यारा नूर का जन्म भारत के असम गुवाहाटी में साल 1950 में हुआ था.नय्यारा को उनके माता पिता नूर नाम से बुलाते थे.जानकारी के मुताबिक उनके पिता अपने काम को अधिक बढ़ाने लिए अमृतसर से असम परिवार सहित बस गए थे. कहा जाता है की नय्यारा (Nayyara Noor) के पिता 'ऑल इंडिया मुस्लिम लीग' के सक्रिय सदस्य भी थे. भारत पाकिस्तान के विभाजन के बाद नय्यारा के पिता परिवार सहित  पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahor) चले गए थे लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूर के पिता अपने परिवार को लाहौर छोड़कर अपने बिजनेस और संपत्ति के लिए साल 1993 भारत आते जाते रहे.

नय्यारा नूर (Nayyara Noor) को बचपन से ही गाने का शौक था गायिका कानन देवी और ग़ज़ल गायिका बेगम अख़्तर के गानों को नूर खूब सुनती और पसंद करती थीं. जानकारी के मुताबिक नय्यारा (Nayyara Noor) ने गायकी में कभी औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया. कहा जाता है की साल 1968 में लाहौर के नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स के एनुअल फंक्शन के दौरान जब नूर ने गीत गया तो वहां के प्रोफेसर इसरार ने  चकित रह गए और उन्हें रेडियो पाकिस्तान के कार्यक्रमों के लिए गाने का ऑफर दे दिया. कहते हैं की इसके बाद नय्यारा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

नय्यारा नूर (Nayyara Noor Biography) कहते हैं गायकी के मामले में वह कानन बाला, बेगम अख़्तर और लता मंगेशकर की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं. नूर ने साल 1971 में पाकिस्तानी टेलीविजन सीरियल से पार्श्व गायन की शुरुआत की थी और उसके बाद उन्होंने घराना और तानसेन जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी. फिल्म घराना में पार्श्व गायन के लिए उन्हें निहार पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Read More: प्रिया मराठे का निधन: 38 साल की उम्र में कैंसर से जंग हार गईं जानी-मानी मराठी और हिंदी टीवी अभिनेत्री

नूर ने भारत पाकिस्तान में गज़ल प्रेमियों की महफिलों अपनी प्रस्तुति दी जिसके लिए लोग उनको हमेशा याद करते रहेंगे. नूर को 2006 में “बुलबुल-ए-पाकिस्तान” के खिताब से नवाज़ा गया था. वर्ष 2006 में, उन्हें “प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस पुरस्कार” से सम्मानित किया गया और 2012 तक, उन्होंने पेशेवर गायिकी को अलविदा कह दिया था

Read More: अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप

Tags:

Latest News

Fatehpur Akhilesh Yadav News: फतेहपुर पहुंचे अखिलेश यादव ! मृतक लेखपाल के परिजनों को दी आर्थिक सहायता, कहा BJP के अधिकारी हैं नहीं दर्ज होगा मुकदमा Fatehpur Akhilesh Yadav News: फतेहपुर पहुंचे अखिलेश यादव ! मृतक लेखपाल के परिजनों को दी आर्थिक सहायता, कहा BJP के अधिकारी हैं नहीं दर्ज होगा मुकदमा
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आत्महत्या करने वाले लेखपाल सुधीर कोरी के परिवार से मुलाकात...
Fatehpur News: फतेहपुर में लेखपाल आत्महत्या मामले में कानूनगो सहित दो पर मुकदमा. SDM को बचाने के लिए बदली गई तहरीर, शादी के घर मातम
UP BJP Jila Adhyaksh List: यूपी बीजेपी ने जारी की जिलाध्यक्षों की नई लिस्ट, फतेहपुर में इन्हें मिली कमान
आज का राशिफल 26 नवंबर 2025: भाग्य खुलेगा या बढ़ेगी टेंशन? जानिए आपकी राशि के लिए आज क्या लेकर आया है बुधवार का दिन
Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से चंद घंटों पहले लेखपाल ने लगाई फांसी ! इस वजह से अधिकारी बना रहे थे दबाव, मचा हड़कंप
Fatehpur News: जामताड़ा की तरह फतेहपुर बना साइबर क्राइम का गढ़ ! 16 लोगों पर मुकदमा, 3 गिरफ्तार
आज का राशिफल 25 नवंबर 2025: किस्मत का खेल बदलेंगे संकट मोचन ! किसे रहना है सावधान, किसे मिलेगी बड़ी खुशखबरी?

Follow Us