×
विज्ञापन

Elvish Yadav News: बिग बॉस विनर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें ! जहरीले सांपों की तस्करी व रेव पार्टी में गैर कानूनी कामों का आरोप

विज्ञापन

Big Boss Elvish Yadav: बिग बॉस के विनर और युट्यूबर एल्विश यादव पर कई बड़े गंभीर आरोप लगे हैं.उनपर सांपों की तस्करी व गैरकानूनी तरह से रेव पार्टियां आयोजित करवाने का भी आरोप है. एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर इस मामले को पुलिस तक पहुंचाया.एल्विश पर आरोप है कि रेव पार्टियों में सांपों के जहर लाते थे. विदेशी लड़कियां भी इस पार्टी में रहती थी. जिसपर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए एल्विश के 5 साथियों को गिरफ्तार कर रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. इन लोगों के पास से प्रतिबंधित सर्प भी बरामद हुए है

हाइलाइट्स

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर लगे गम्भीर आरोप, रेव पार्टी का नोएडा पुलिस ने किया भंडाफोड़

जहरीले सांपो के जहर का इस्तेमाल नशे के कारोबार में, सर्पो की तस्करी
एनजीओ ने किया स्टिंग ऑपरेशन, 5 गिरफ्तार, एल्विश पर मुकदमा दर्ज

Big allegation against Bigg Boss winner Elvish Yadav : बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव पर गम्भीर आरोपों के मामले में नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इन पर रेव पार्टियां में प्रतिबंधित सांपों के जहर के इस्तेमाल नशे में किये जाने का आरोप लगा है. एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिये पुलिस ने एल्विश के 5 साथियों को गिरफ्तार किया है. ऐसी रेव पार्टियों में सर्पो की तस्करी व सर्पो के जहर को नशे का कारोबार बनाना कितना बड़ा अपराध है. फिलहाल पुलिस इस मामले में एल्विश को लेकर जांच कर रही है.

 

विज्ञापन
विज्ञापन

बिग बॉस विनर एल्विश पर गम्भीर आरोप

नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. रेव पार्टी में प्रतिबंधित कोबरा सर्पों के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस जहर का पार्टियों में प्रयोग कर यह तस्कर लोगों से मोटी रकम वसूल कर रहा था. सर्पों के जहर का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था. इस गम्भीर मामले में बिग बॉस विनर और युट्यूबर एल्विश यादव का नाम सामने आया है.उनपर ही रेव पार्टियां आयोजित करना और पार्टियों में विदेशी युवतियों को बुलाने का आरोप लगा है. पुलिस ने 9 जहरीले सांप व उनका जहर भी बरामद किया है.

नशे के सौदागरों की रेव पार्टियों में सर्पों की तस्करी 

इसके साथ ही पार्टी में सर्पों के जहर का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था. एक एनजीओ के स्टिंग आपरेशन के बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई. रेव पार्टी में रेड के दौरान एल्विश यादव को छोड़कर उसके 5 साथियों को गिरफ्तार किया है.

इसके साथ कई तरह के जहरीले सांप भी बरामद किए हैं इस रेड में.वन विभाग की टीम को भी बुलाया गया.बरामद सांपों में पांच कोबरा, दो दोमुहे सांप, एक लाल सांप, घोड़ा पछाड़ ,एक अजगर शामिल है.वन विभाग और पुलिस ने मिलकर यह रेड की. वन विभाग ने वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

एल्विश पार्टी में नहीं मिला मुकदमा दर्ज

एल्विश यादव समेत 6 पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि पार्टी में एल्विश नहीं मिला है. नोएडा सेक्टर 49 थाने में मामला दर्ज हुआ है.एल्विश को नोटिस भेजा गया है जांच की जा रही है. पुलिस के हत्थे जो पांच लोग अभी चढ़ें है उनकी पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई है.

 

विज्ञापन
विज्ञापन

एल्विश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद

इस मामले में एल्विश का बयान सामने आया है एक वीडियो जारी कर एल्विश ने कहा, मैंने सुबह उठकर देखा, मेरे खिलाफ कैसी-कैसी खबर फैल रही है. कई आरोप लग रहे हैं. ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. सब फेक हैं. इनमें एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है. मैं यूपी पुलिस के साथ पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हूं. मैं यूपी सीएम से कहना चाहता हूं यदि मेरी इस मामले में एक परसेंट भी इन्वॉल्वमेंट मिलता है तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मेरा इन सब चीज़ों से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है.

 

ये भी पढ़ें- Delhi-Ncr Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में स्मॉग ने थामी जीवन की रफ्तार ! दमघोंटू जहरीली हवा शरीर को पहुंचा रही नुकसान

ये भी पढ़ें- India Vs Srilanka Wc 2023: मुम्बई में लंकादहन ! अमरोहा एक्सप्रेस की रफ़्तार के आगे लंकाईयों ने टेके घुटने, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी भारत

ये भी पढ़ें- Banda Crime News: बांदा में दलित महिला के साथ चक्की घर के अंदर सामूहिक दु'ष्कर्म ! गैंगरेप के बाद टुकड़ों में कटा मिला श'व


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।