Dhanteras औऱ Diwali 2022 की डेट को लेकर संशय जानें क्या कहते हैं जानकार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 08 Oct 2022 01:30 PM
- Updated 18 May 2023 01:37 PM
दीपावली पर पांच दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के दिन से हो जाती है. लेकिन इस साल धनतेरस, दिवाली की तारीख़ को लेकर बड़ा संशय बना हुआ है.आइए जानते हैं क्या कहते हैं जानकार. Dhanteras 2022 Kab Hai Diwali 2022 Date
Dhanteras Diwali 2022 : दीपावली पर्व को लेकर लोगों की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. दीवाली पर पांच दिनों तक त्योहार की धूम रहती है. अलग अलग पांच दिन अलग अलग त्योहार मनाए जाते हैं इन पांच दिनों को दीपोत्सव कहा जाता है. इसकी शुरुआत दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस के दिन से हो जाती है. लेकिन इस बार धनतेरस की तिथि को लेकर बड़ा संशय बना हुआ है. क्योंकि धनतेरस ( Dhanteras 2022 Kab Hai ) के अगले दिन ही दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा.
धनतेरस दीवाली किस तारीख़ को मनाएं..
इस बार 24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर दोनों दिन ही अमावस्या तिथि पड़ रही है.दीपावली अमावस्या को मनाई जाती है लेकिन 25 अक्टूबर को अमावस्या तिथि प्रदोष काल से पहले ही समाप्त हो रही है. वहीं 24 अक्टूबर को प्रदोष काल में अमावस्या तिथि होगी. उस दिन निशित काल में भी अमावस्या तिथि रहेगी. इसलिए 24 अक्टूबर को ही पूरे देश में दीवाली मनाई जाएगी.
धनतेरस का पर्व 22 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा. ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि धनतेरस का पर्व भी दिवाली की तरह सायंकालीन औऱ रात्रिकालीन पर्व है. त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर को शाम 4:19 मिनिट से प्रारंभ होकर अगले दिन 23 अक्टूबर को शाम 4:50 मिनिट पर समाप्त होगी. उसके बाद चौदस तिथि प्रारंभ हो जाएगी. शाम को त्रयोदशी तिथि होने से धनतेरस का पर्व 22 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा.
25 अक्टूबर, मंगलवार को अमावस्या शाम 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. इस लिए इस धनतेरस 22 अक्टूबर को औऱ दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
धनतेरस पर होती है जमकर खरीददारी..
धनतेरस पर लोग जमकर खरीददारी करते हैं, बाजारों में अच्छी खासी रौनक रहती है, लोग सोना, चांदी, वाहन, नए कपड़े, बर्तन आदि की शॉपिंग करते हैं. इस दिन दीवाली पर पूजा के लिए लोग गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति भी खरीदते हैं.
ये भी पढ़ें- Karva Chauth 2022 की सही तारीख़ क्या है 13 या 14 अक्टूबर किस दिन मनाया जाएगा
ये भी पढ़ें- Sharad Purnima Ma Laxmi Puja 2022 : कब है शरद पूर्णिमा औऱ क्यों करना चाहिए इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा
ये भी पढ़ें- UP Rain Alert : यूपी में कहर बरपा रही बारिश 49 जिलों में अलर्ट फतेहपुर में पांच की मौत