×
विज्ञापन

Don-3 Teaser : शाहरूख के बाद अब डॉन के किरदार में दिखाई देंगे Ranveer Singh, धमाकेदार टीज़र के साथ Farhan Akhtar ने की घोषणा

विज्ञापन

डायरेक्टर फरहान अख़्तर की डॉन 3 मूवी का एक टीज़र जारी किया गया है.फ़िल्म माना जा रहा है, कि फ़िल्म 2025 तक रिलीज़ होगी.इस फ़िल्म में अबकी बार शाहरुख खान नहीं बल्कि डॉन की भूमिका में रणबीर सिंह रहेंगे.टीज़र में उनका टशन वाला लुक और डायलॉग फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

हाइलाइट्स

आ रही है डॉन 3, डायरेक्टर फरहान अख्तर ने जारी किया टीजर,2025 में होंगी रिलीज

शाहरूख खान की जगह रणवीर सिंह बनेंगे डॉन, टशन लुक लोगों को आ रहा पसन्द
टाइटल डायलॉग किया जा रहा काफी पसंद, शाहरुख को रणवीर डॉन के रोल में दे सकते हैं टक्कर

Ranveer singh will be don : डॉन 3 फ़िल्म को लेकर अब सारी अटकलों पर विराम लग गया है.फ़िल्म डायरेक्टर फरहान अख़्तर ने फ़िल्म का ऑफिशियल एलान कर दिया है.फ़िल्म का एक मिनट 58 सेकंड का टीजर दर्शकों को खूब भा रहा है.लेकिन इस बार डॉन की भूमिका में फ़िल्म में शाहरुख खान नहीं है,बल्कि कोई और है.टीज़र जारी होते ही फैंस में फ़िल्म को लेकर काफी क्रेज बढ़ गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

डॉन 3 के टाइटल टीजर का डायलॉग फैंस को आ रहा काफी पसंद

टीज़र के शुरू होते है डॉन 3 का टाइटल डायलॉग ,"शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब. उनसे कह दो,कि फिर जाग उठा हूं मैं और फिर सामने जल्द आने को हूं. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी फिर दिखाने को. मौत से खेलना जिंदगी है मेरी. जीतना ही मेरा काम है. तुम तो जानते हो, जो मेरा काम है. 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे,मगर पकड़ पाया है कौन। मैं हूं डॉन" दर्शकों में खूब पसंद किया जा रहा है.

डॉन 3 होगी 2025 में रिलीज रणवीर सिंह का गजब लुक

डॉन और डॉन 2 फ़िल्म में शाहरूख खान ने मुख्य किरदार निभाकर फैन्स का दिल जीता था.अब डॉन 3 में शाहरूख की जगह रणबीर सिंह को मौका दिया गया है.टीजर को देख कर लग रहा है ,रणवीर सिंह ने टशन के साथ अपने जो लुक्स दिए हैं,फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.अब इसका ट्रेलर कब जारी होगा ये तो पता नहीं है,माना जा रहा है ये फ़िल्म 2025 में रिलीज़ होगी.

विज्ञापन
विज्ञापन

न अमिताभ न शाहरुख अब रणवीर बनेंगे डॉन

1978 में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फ़िल्म डॉन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.उनका एक डायलॉग बहुत ही प्रसिद्ध हुआ,डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.2006 और 2011 में शाहरुख खान डॉन के रोल में छाए रहे.अब डॉन 3 में शाहरुख, अमिताभ नहीं रणबीर सिंह डॉन की भूमिका में होंगे.निर्माता फरहान अख्तर ने टीजर ट्विटर हैंडल पर जारी किया है.टीजर में रणवीर सिंह का डॉन जैसा टशन अंदाज़ वाला लुक खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Auraiya Devkali Temple : जौ के जितना साल में एक बार बढ़ता है शिवलिंग,यमुना किनारे घोर बीहड़ में कभी इस क्षेत्र में था कुख्यात डाकुओं का आतंक

ये भी पढ़ें- IND vs WI Guyana 3rd T20 : भारत ने सीरीज जीतने की उम्मीदों को रखा ज़िंदा,सूर्य की आंधी में उड़े विंडीज, तीसरे टी-20 में भारत की शानदार जीत

ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput Doppelganger : ओह माय गॉड ! जब फैन्स ने देखा इस शख्स को आ गई सुशांत राजपूत की याद


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।