×
विज्ञापन

Tarn Taran Punjab Church News: पंजाब के तरन तारन चर्च में बवाल तोड़ी गई ईसा मसीह की मूर्ति

विज्ञापन

पंजाब (Panjab) के तरन तारन (Tarn Taran) स्थित कैथोलिक चर्च में अचानक हमला कर दिया गया. ईसा मसीह की मूर्ति तोड़ी गई परिसर के वाहन को आग लगाते हुए सुरक्षा गार्ड को बंदूक की नोंक पर रखकर यीशु का सिर लेकर चले गए. इस घटना के बाद से चारो ओर बवाल मच गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द कार्रवाई की बात कही है (Panjab Tarn Taran Church News In Hindi)

Panjab Tarn Taran Church News: पंजाब के तरन तारन स्थित कैथोलिक चर्च में कुछ लोगों ने हमला करते हुए ईसा मसीह (यीशु) की प्रतिमा को तोड़ते हुए उनका सर लेकर चले गए.घटना के बाद से चारो ओर हड़कंप मच गया है लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक पंजाब(Panjab) के तरन तारन (Tarn Taran) जिले के विधान सभा क्षेत्र पट्टी के गांव ठकरपुर में बने एक कैथोलिक चर्च (catholic church) में मंगलवार देर रात कुछ पहुंचे और चारो ओर तोड़ करते हुए चर्च में बनी ईसा मसीह की प्रतिमा तोड़ दिया और उनका सर लेकर चले गए.

मीडिया को जानकारी देते हुए कैथोलिक चर्च के फादर थॉमस पी (Thomas P) ने कहा की चार लोग हमारे परिसर में आए और मूर्तियों को नष्ट कर दिया और हमारे वाहन को आग लगा दी. वे यहां 25 मिनट तक उत्पात मचाते रहे उन्होंने हमारे लोगों को धमकाया और सुरक्षा गार्ड को बंदूक की नोक पर रखा रखते हुए हमारे यीशु (Jesus Christ) का सर लेकर चले गए उन्होने कहा आईजी मौके पर पहुंचे और हमें जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है

ये भी पढ़ें- NCRB Report 2021: एनसीआरबी की रिपोर्ट में घटा है यूपी में अपराध,योगी के राज्य में महिला बच्चे सुरक्षित

ये भी पढ़ें- Ganesh Ji Ki Aarti: भगवान गणेश जी की आरती,जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा,Jay Ganesh Jay Ganesh Jay Ganesh Deva

ये भी पढ़ें- Fatehpur से हिंदू लड़की को अगवाकर Unnao के दिलशाद ने कराया धर्म परिवर्तन Haryana में किया निकाह


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।