कोरोना:फतेहपुर में बड़ी संख्या में निकल रहे कोरोना पाज़िटिव..रविवार को 27 की पुष्टि..!
On
ज़िले में बड़ी से संख्या में कोरोना पाज़िटिव निकलने का सिलसिला जारी है..रविवार को 27 की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना मरीजों की रफ़्तार बहुत तेज़ हो गई।हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पाज़िटिव केसों की पुष्टि हो रही है।हालांकि रोज़ बड़ी संख्या में मरीज़ कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो अपने घर भी जा रहें हैं।

यहाँ मिले हैं नए केस..
पीएनसी कैंप आफ़िस-2 हँसवा में कार्यरत 8 कर्मी, कलक्टरगंज में एक, थाना कोतवाली परिसर, कलक्ट्रेट कालोनी, कस्बा बिंदकी में दो, खण्ड विकास कार्यालय ऐरायां के पीछे 7, पुलिस चौकी मझिलगाव के पीछे थाना खागा,औसेरी खेड़ा मलवां,पुलिस लाइन, बरेठर खुर्द बिंदकी।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-14402
कुल प्राप्त रिपोर्ट-13142
कुल कोरोना पाज़िटिव-730
एक्टिव केस-258
अब तक डिस्चार्ज-447
कुल मौत-12
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
