Shershah Film:कौन हैं कैप्टन Vikram Batra जिनके जीवन पर बनी है फ़िल्म SherShaah हर तरफ़ हो रही चर्चा
कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra ) के जीवन पर आधारित फ़िल्म शेरशाह ( Shershaah ) रिलीज़ हो गई है। इस फ़िल्म के रिलीज़ के साथ ही विक्रम बत्रा ( Vikram Batra ) की चर्चा हो रही है.

Vikram Batra: कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा का नाम भला कौन भूल सकता है। उनके जीवन पर बनी फ़िल्म शेरशाह ( Shershaah) रिलीज़ हो गई है। फ़िल्म को अच्छा ख़ासा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस फ़िल्म में विक्रम बत्रा औऱ डिम्पल चीमा की लव स्टोरी भी दिखाई गई है। जो लोगों को भावुक कर रही है।Vikram batra dimple cheema love story
विक्रम बत्रा करगिल को वो हीरो थे जिन्होने अपनी जान की परवाह न करते हुए 16 हजार फीट की ऊंचाई पर छुपे दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे, और अपने साथियों की जान बचाते हुए 7 जुलाई 1999 को शहीद हो गए थे।करगिल में दिखाए अपने अदम्य साहस के लिए कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।वीरता के साथ डिपंल चीमा के साथ कैप्टन बत्रा की प्रेम कहानी भी बेहद अनोखी हैं।विक्रम बत्रा ने एक बार खून से डिंपल चीमा की मांग भर दी थी।कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीद होने के 22 साल के बाद भी डिंपल ने कभी शादी नहीं की। कारगिल युद्ध के दौरान ही उनके कोड नेम शेरशाह से पूरे भारत में वह जाने गए।
फ़िल्म शेरशाह में क्या है.. Film SherShaah Vikram Batra
एक मीडिया वेबसाइट से बातचीत करते हुए डिम्पल चीमा बताती हैं कि एक बार तो विक्रम ने उनसे लगभग शादी कर ही ली थी।वो उनके साथ कहीं घूमने गईं थी।दोनों शादी के बारे में बातें कर रहे थे तभी उन्होंने अपने पर्स से एक ब्लेड निकाला और अपना अंगूठा काटकर उनकी मांग भर दी।ये उनके जीवन का सबसे कीमती पल था।जिसे वो आजतक भुला नहीं पाईं हैं।वो आज भी खुद को उनसे अलग नहीं कर पाईं हैं।उल्लेखनीय है कि डिंपल ने आज तक शादी नहीं की है।Vikram batra biography in hindi