कानपुर निकाय चुनाव वोटिंग न्यूज़ : भाजपा मेयर प्रत्याशी ने कहा,काहे पड़े हो चक्कर में-कोई नहीं है टक्कर में,परिवार संग डाला वोट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 11 May 2023 09:25 AM
- Updated 24 May 2023 05:32 AM
कानपुर में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है जहां लगातार कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों की निगरानी भी की जा रही है उधर भाजपा की ओर से मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे परिवार संग वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची जहां उन्होंने अपना वोट डालकर अपनी जीत का दावा किया.
हाइलाइट्स
भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने परिवार संग डाला वोट
कहा हमारी किसी से टक्कर नहीं है
इस बार अच्छे बहुमत से जीत का दावा
BJP mayor candidate Pramila Pandey cast vote with family : दूसरे चरण में कानपुर नगर का भी चुनाव है जहां गुरुवार को कानपुर निकाय चुनाव की वोटिंग सुबह 7:00 बजे से जारी है कानपुर के 22.17 लाख मतदाता शहर की सरकार चुनेंगे इसी कड़ी में मेयर प्रत्याशी भाजपा की ओर से प्रमिला पांडे अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंची जहां उन्होंने परिवारसंग वोट डाला और दोबारा जीत का दावा किया.
भाजपा मेयर प्रत्याशी ने कहा हमारी किसी से टक्कर नहीं
प्रत्याशी प्रमिला पांडे वोट डालने के बाद बाहर आयी और कहा कि हमारी किसी से टक्कर नहीं है और इस बार भी हम अच्छे बहुमत से जीत कर दोबारा कुर्सी पर बैठेंगे उन्होंने कहा हमारी किसी से भी टक्कर नहीं है 5 साल तक जैसे हमने जनता के बीच रहकर काम किया वैसे ही उसे आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हमारी टक्कर किसी से नहीं है क्यों पड़े हो चक्कर मे कोई नहीं है टक्कर में .
ये भी पढ़ें- Kanpur Driver Girl Video : युवती का कार-नामा इस वजह से सोशल मीडिया पर हुई वायरल, देखें वीडियो