Bhojpuri Top Actress:भोजपुरी फिल्मों की ये हीरोइन चार्ज करती हैं इतने लाख रुपए
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Jan 2022 01:05 PM
- Updated 06 Jun 2023 02:27 AM
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अबएक्ट्रेसेस का जलवा भी दिखने लगा है,भोजपुरी फिल्मों की ये टॉप एक्ट्रेस आज एक एक फ़िल्म के लिए कई कई लाख रुपए चार्ज करती हैं. Bhojpuri Top Actress Film Fees Amrapali Dubey
Bhojpuri Film Top Actress:भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अब हीरोइनों का भी जलवा बुंलद हो चला है.एक एक फ़िल्म के लिए अब ये एक्ट्रेस कई कई लाख रुपये लेती हैं.आइए जानते हैं भोजपुरी की इन टॉप एक्ट्रेसेस के बारे में.
1-आम्रपाली दुबे
सबसे ज्यादा फीस लेने वाली ऐक्ट्रेस में पहला नाम आम्रपाली दुबे का है. आम्रपाली का जलवा भोजपुरी इंडस्ट्री में बरकरार है.एक्ट्रेस ने 2014 में 'निरहुआ हिंदुस्तानी' फिल्म के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने ‘रहना है तेरी पल्कों की छाओं में’, ‘सात फेरे’ और ‘मायका’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया और अपनी पहचान बनाई. आम्रपाली एक फिल्म के 25 से 30 लाख रुपए चार्ज करती हैं. Amrapali Dubey Latest News
2-रानी चटर्जी..
भोजपुरी इंडस्ट्री में रानी चटर्जी को क्वीन भी कहा जाता है.वह नए दौर की भोजपुरी इंडस्ट्री की पहली एक्ट्रेस मानी जाती हैं. फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से डेब्यू करने वाली रानी को सबसे महंगी एक्ट्रेस भी माना जाता है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी एक फिल्म की फीस 20 से 25 लाख रुपए है.रानी ने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 में भी भाग लिया था.रानी चटर्जी ने पिछले साल एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'मस्तराम' में भी काम किया. Rani Chatarji Latest News

रानी चटर्जी
3-काजल राघवानी..
काजल राघवानी भी भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं.उनकी जोड़ी खेसारी लाल यादव के साथ खूब जमती हैं.खबरों के अनुसार उनकी एक फिल्म की फीस 20 लाख रुपए तक है. Kajal Raghwani Latest News

काजल राघवानी
4-अक्षरा सिंह..
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की खूबसूरती और एक्टिंग के कायल लोगों की कमी नहीं हैं.अक्षरा एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करती हैं. Akshara Singh Latest News

अक्षरा सिंह
5-अंजना सिंह
दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब माने जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह के लाखों दीवाने हैं.अपनी बोल्ड अदाओं से स्क्रीन पर जादू चलाने वाली एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करती हैं. Anjana Singh Latest News

अंजना सिंह
ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik पानी में उतर लगा रहीं आग लिखा.जितनी समंदर की गहराई उतनी मेरे..
ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra Latest News:निक जोनस की पत्नी कहने पर आग बबूला हुईं प्रियंका क्या है पूरा मामला जानें