×
विज्ञापन

Banda Crime News: बांदा में दलित महिला के साथ चक्की घर के अंदर सामूहिक दु'ष्कर्म ! गैंगरेप के बाद टुकड़ों में कटा मिला श'व

विज्ञापन

Banda News Today: बांदा से सनसनीखेज मामला सामने आया है.यहां एक गांव में रहने वाली दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. महिला का शव चक्की घर के अंदर कई टुकड़ों में पाया गया. हालांकि पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है, जबकि महिला की पुत्री ने गेंगरेप और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हाइलाइट्स

बाँदा में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या से सनसनी

चक्की घर में मिला टुकड़ो में क्षत-विक्षत शव, बेटी का आरोप माँ के साथ हुआ रेप और हत्या
पुलिस ने कहा यह एक हादसा, बेटी की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Dalit woman raped and brutally murdered Banda : महिलाओं के साथ बदसलूकी व रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं. सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम कानून बना रही है. शायद इन वहशी दरिंदो को जरा सा भी कानून का भय नहीं है. बांदा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने झकझोर कर रख दिया है.

यहाँ आरोप है कि एक दलित महिला को काम के बहाने बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर डाली. इस मामले में पुलिस घटना को हादसा मान रही है. आखिर सच क्या है यह पुलिस की आगे की जांच-पड़ताल में सामने आएगा.

विज्ञापन
विज्ञापन

चक्की घर में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

यूपी के बाँदा के गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दलित महिला का शव पास के चक्की घर के अंदर क्षत-विक्षत हाल में मिलने से हड़कम्प मच गया. दलित महिला के शव की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. महिला के शव पर कपड़ा न होने के चलते आशंका जताई जा रही थी कि उसके साथ दरिंदगी के बाद हत्या की गई. सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया और छानबीन शुरू की.

मृतका की बेटी ने क्या बताया

जानकारी के मुताबिक गिरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रहने वाली दलित महिला का क्षत विक्षत हालत में शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में चक्की घर में मिलने से सनसनी फैल गयी.  महिला की बेटी का आरोप है कि पास के ही गांव के एक युवक ने आटा चक्की में लिपाई के लिए बुलाया था. थोड़ी देर बाद बेटी भी  चक्की घर पहुंच गयी. दरवाजा अंदर से बंद था. आरोप है कि खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोला गया. अंदर से मां के चीखने की आवाज आ रही थी.

सिर और हथेली थी अलग कपड़ा भी नहीं था शरीर पर

थोड़ी देर बाद अन्य लोगों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तब दरवाजा खुला हुआ मिला. जहां आरोप है उसकी माँ का अर्धनग्न क्षत-विक्षत शव में पड़ा मिला. सर और हथेली अलग थी. आशंका जताई जा रही है कि चक्की घर में महिला के साथ गैंगरेप किया गया और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. मौक़े पर पुलिस व फारेंसिक भी पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

तीन पर मुकदमा दर्ज

सीओ नरैनी नितिन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या चक्की में साड़ी फंसने से महिला की मौत लग रही है. डाक्टर्स के पैनल व वीडियोग्राफी के बाद पीएम कराया गया है. बेटी की तहरीर के आधार पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह 'शाहरुख ख़ान' हुए 58 के ! आधी रात घर की बालकनी से फैन्स का किया ऐसे शुक्रिया

ये भी पढ़ें- India Vs Srilanka Wc 2023: 11 साल बाद फिर से दोनों टीमें वानखेड़े पर ! इतने सालों में बहुत कुछ बदल गया भारत और श्रीलंका के बीच

ये भी पढ़ें- Meerut News: करवा चौथ में जीजा संग फरार हुई पत्नी ! पहले पति से जमकर कराई शॉपिंग


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।