Avishwas Prastav : विपक्ष INDIA द्वारा सरकार के ख़िलाफ़ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदन में औंधे मुंह गिरा,प्रधानमंत्री विपक्ष पर जमकर गरजे
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Aug 2023 11:16 PM
- Updated 26 Sep 2023 07:30 PM
विपक्ष INDIA के द्वारा केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी स्पीच दी. जहां उन्होंने विपक्ष के द्वारा लाये गए इस अविश्वास प्रस्ताव को अपने लिए शुभ बताया.
हाइलाइट्स
अविश्वास प्रस्ताव गिरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में विपक्ष पर जमकर बोला हमला
मणिपुर मामले में कहा मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा
विपक्ष का ये अविश्वास प्रस्ताव सरकार के लिए रहा शुभ,यूपीए का कर दिया क्रिया कर्म
No confidence motion of opposition alliance dropped in LokSabha : अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन पहुंचकर विपक्ष के india पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उनकी स्पीच के दौरान ही विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया. लेकिन प्रधानमंत्री 2 घण्टे 13 मिनट तक बोलते रहे.फिलहाल यह अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिर गया.जानिए पीएम के स्पीच के क्या मुख्य बिंदु थे.
विपक्ष पर साधा पीएम ने निशाना,कहा मौका मिला तब भी तैयारी नही की
अविश्वास प्रस्ताव पर स्पीच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष india पर निशाना साधा.कहा कि विपक्ष को सत्ता की भूख है,हर कोई दूल्हा बनना चाहता है.जिनका बहीखाते बिगड़े हैं वे हमसे हिसाब मांग रहे हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि 2018 में मैने विपक्ष से कहा कि 2023 में आपको फिर से अविश्वास प्रस्ताव का मौका मिलेगा, ये मैं क्या देख रहा हूँ 5 वर्ष मिले इन्हें लेकिन कोई तैयारी ही नहीं कर के आए.
इनका लाया हुआ अविश्वास प्रस्ताव सरकार के लिए हो जाता है शुभ
इनका लाया हुआ अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ हो जाता है.जब-जब ये प्रस्ताव लाए तब-तब हमारे शुभ कार्य हुए.2018 में ये लोग लाए तो 2019 लोकसभा चुनाव में हम जीते.अब 2024 में भी हम भारी बहुमतों से जीतकर आएंगे.विपक्ष ने जब बुरा कहा तब अच्छा हुआ.विपक्ष न जाने मेरी कितनी भी कड़ी आलोचना करे मुझे बुरा कहे, मैं उसे टॉनिक बनाकर पी लेता हूँ.
यूपीए का कर डाला क्रिया कर्म नाम में जोड़ लिए 2 आई
विपक्ष ने बेंगलुरु में कुछ दिन पहले यूपीए का क्रिया कर्म कर दिया,इसके लिये मैं सम्वेदनाएं व्यक्त करता हूं.अब INDIA बना लिया.अब देखिए इसमें भी ये नकल कर गए हमारा ही NDA का नाम ले लिया. बस 2 I NDA में जोड़ दिये.अब समझिए पहला i 26 पार्टियों का घमंड, दूसरा i कांग्रेस का घमण्ड है.
मणिपुर पर क्या बोले पीएम
मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वहां जो हुआ वह क्षमा योग्य नहीं है, उसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा.सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.हम सब और देश के लोग मणिपुर के साथ हैं.
उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा और मणिपुर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा.हर तरह से शांति के प्रयास किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में युवाओं को मिला सुनहरा मौका ! अभ्युदय योजना के तहत निकली भर्ती