Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Asia Cup Schedule 2023 : हाइब्रिड मॉडल के तहत पाक-श्रीलंका में होगा एशिया कप 2023 टूर्नामेंट,6 टीमें लेंगी हिस्सा

Asia Cup Schedule 2023 : हाइब्रिड मॉडल के तहत पाक-श्रीलंका में होगा एशिया कप 2023 टूर्नामेंट,6 टीमें लेंगी हिस्सा
पाक-श्रीलंका में होगा एशिया कप 2023, फोटो-सोशल मीडिया

भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले एशिया कप 2023 की तस्वीर साफ हो गई है. इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप टूर्नामेंट वनडे प्रारूप की तरह खेला जाएगा, 31 अगस्त से 17 सितंबर तक टूर्नामेंट अबकी बार पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. जिसकी जानकारी एशियाई क्रिकेट परिषद ने दी है.


हाईलाइट्स

  • हाईब्रिड मॉडल के तहत और वनडे प्रारूप में खेला जाएगा एशिया कप
  • पाक-श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा एशिया कप 2023
  • 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच होंगे श्रीलंका में,भारत अपने मैच श्रीलंका में खेल सकता है

Asia Cup to be held in Pakistan and Srilanka : एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर पिछले कई महीनों से चल रही कश्मकश को लेकर तस्वीर साफ हो गई है.मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन राजनीतिक तनाव की वजह से रास्ता नहीं निकल पा रहा था,जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत बीच का रास्ता निकाला गया है. Acc ने एशिया कप 2023 टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए अबकी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका को सौंपी है. पिछली बार का एशिया कप जहां दुबई में 20 ओवरों वाले फार्मेट में हुआ था. इस बार वनडे प्रारूप की तरह यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.

 

वनडे विश्वकप से पहले हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा एशिया कप

एशिया कप 2023 वनडे वर्ल्डकप से पहले खेला जाएगा.पहली दफा हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप टूर्नामेंट खेला जाएगा. इस बार के एशिया कप 2023 की मेजबानी पकिस्तान और श्रीलंका करेगा. घोषणा करते हुए (एसीसी) एशियाई क्रिकेट परिषद ने आयोजन की तस्वीर को भी साफ कर दिया है.

दरअसल हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप टूर्नामेंट को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि दोनों देशों के बीच का तनाव. जिसके बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखकर एसीसी से बीच का रास्ता निकालने के लिए कहा गया . पीसीबी और बीसीसीआई की सहमति के बाद एसीसी ने टूर्नामेंट की मेजबानी हाइब्रिड के तहत किए जाने की घोषणा की.

4 मैच पाकिस्तान में 9 श्रीलंका में 

एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान चार मैचों की मेजबानी करेगा जबकि बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में 13 कुल मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है यह टीमें भारत, पाकिस्तान ,श्रीलंका ,अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश होगी.

भारत-पाक और नेपाल एक ग्रुप में

प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई भी करेगी.सुपर 4 चरण की शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. बात की जाए ग्रुपों की तो भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है. जबकि श्रीलंका ,बांग्लादेश और अफगानिस्तान को दूसरे ग्रुप में रखा गया है.एशिया कप के होने वाले मैचों में पाकिस्तान में जो मैच होने हैं उनका आयोजन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में किया जाएगा जबकि श्रीलंका में होने वाले मैच कैंडी और पल्लीकल में आयोजित किए जाएंगे.

2022 एशिया कप विजेता है श्रीलंका

गौरतलब है कि पिछली बार एशिया कप दुबई ,आबू धाबी और शारजाह में आयोजित किया गया था.यह टूर्नामेंट 20-20 ओवर के फॉर्मेट में किया गया था.जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब छठी दफा अपने नाम किया था.

7 बार एशिया कप जीता भारत

एशिया कप में अब तक के इतिहास में 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 7 दफा एशिया कप जीता (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018).  जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) है. वहीं पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी है.

Related Posts

Latest News

25 अक्टूबर 2025 का राशिफल: शनिवारी संयोग में खुलने वाले हैं भाग्य के द्वार, इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा 25 अक्टूबर 2025 का राशिफल: शनिवारी संयोग में खुलने वाले हैं भाग्य के द्वार, इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
शनिवार का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. 25 अक्टूबर 2025 को ग्रहों का अद्भुत...
Fatehpur News: खागा में भीषण सड़क हादसा ! नगर पंचायत ईओ देवहूति पांडेय गंभीर रूप से घायल, कानपुर रेफर
Fatehpur News: फतेहपुर में दिवाली की रात भड़की आग ! भाजपा नेता के भाई की बस राख में तब्दील, दो वाहन क्षतिग्रस्त
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में आग के बाद भी प्रशासन लापरवाह! बिक रहा है प्रतिबंधित दईमार पटाखा
Fatehpur News: फतेहपुर के द ओक पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान राम का राज्याभिषेक, जयकारों से गूंजा स्कूल परिसर
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग! 65 दुकानें और 40 बाइकें खाक, करोड़ों की आतिशबाजी राख में तब्दील
Fatehpur News: फतेहपुर में रिकॉर्ड 75 करोड़ की खरीददारी ! अकेले 5 करोड़ का बिक गया झाड़ू, सोना-चांदी पर नहीं दिखा महंगाई का असर

Follow Us