×
विज्ञापन

Agra Viral Girl Video : ताज नगरी में रील बनाने का मैडम पर ऐसा भूत सवार,जान-जोखिम में डालकर हाइवे पर लगा रही ठुमके

विज्ञापन

ताजनगरी आगरा में एक युवती का हाइवे पर ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.ऐसे में हाइवे पर वाहन भी गुजर रहे हैं.लेकिन ये तो रील बनाने में ही मस्त है,हाईवे पर इस तरह से रील बनाना इन्हें भारी पड़ सकता है.फिलहाल वीडियो का संज्ञान लिया गया है.पहले भी युवती पर रेलवे ट्रैक पर रील बनाने की कार्रवाई हो चुकी है.

हाइलाइट्स

रील बनाने का ऐसा नशा,जान जोखिम में डालकर हाइवे पर लगा रही ठुमके

युवती का हाइवे पर ठुमके लगाने का वीडियो हुआ वायरल, हो सकता है बड़ा हादसा
आगरा के हाइवे का मामला, पहले भी युवती पर रील बंनाने को लेकर हो चुकी कार्रवाई

Such an addiction to reel making : आजकल लोग फेमस होने के लिए और लाइक्स पाने के लिए तरह-तरह की एक्टिविटी कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील वायरल करते हैं. लेकिन ऐसी रील्स बनाना भारी भी पड़ सकता है. ताज नगरी में एक ऐसा ही हाईवे पर युवती का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.साड़ी में युवती डांस करते हुए दिखाई दे रही है.उसका वीडियो सामने से बनाया जा रहा है. यह महिला पहले भी ऐसे ही खतरनाक जगहों पर रील्स बनाकर चर्चा में रही. न जाने लोगों को क्या हो गया है, रील बनाने का ऐसा भी नशा क्या जिससे खुद संकट में आ जाये.फिलहाल हाईवे पर इस युवती का वीडियो वायरल हो रहा है. अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.

विज्ञापन
विज्ञापन

हाईवे पर मैडम यूं लगा रहीं ठुमके नहीं दिख रहे वाहन

ताज नगरी के एक हाईवे से सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो वायरल हुआ है. युवती रील बनाने के नशे में इतना चूर है,कि उसे हाईवे पर फर्राटा भरते हुए वाहन भी नहीं दिखाई दे रहे. आजकल रील्स बनाने का नशा लोगों में छाया हुआ है.सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए और ज्यादा लाइक पाने के लिए लोग ऐसे खतरनाक एक्टिविटीज करते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसी एक्टिविटी बड़े हादसे को दावत दे सकती हैं.

पहले भी रील बनाने में आई थी चर्चा में

जिस युवती का हाईवे पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. बीते दिनों भी उसका एक वीडियो आगरा फोर्ट स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर वायरल हुआ था. जिसमें फिल्म आशिकी का गाना अब तेरे बिन जी लेंगे हम ,जहर जिंदगी का पी लेंगे हम के साथ इस युवती ने रील बनाई थी.जिस पर आरपीएफ ने तत्काल संज्ञान लिया और गिरफ्तारी की थी.बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया था.

अब रील बना रही हाइवे पर, वायरल वीडियो का लिया संज्ञान

अब एक बार आगरा के हाइवे यानी पुल पर पर इसी युवती का वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें गाना भी लगा है और उस गाने पर ठुमके लगा रही है.गाना उड़ गई मेरी नींद रा..न तो उसे हाइवे पर दौड़ रहे वाहनो का डर दिखाई दे रहा और न ही कार्रवाई का. बस चर्चा में आने के लिए इन्हें तो बस रील बनाना है.वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है और कार्रवाई की बात कही है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Rajsthan Crime : राजस्थान में दिलदहलाने वाली वारदात,किशोरी से गैंगरेप के बाद हत्या, फिर डाला कोयले की जलती भट्टी में, ऐसे हुई पहचान

ये भी पढ़ें- Lakhamandal Shiva Temple : उत्तराखंड की पहाड़ियों पर है अनोखा शिव मंदिर ! जहां मुर्दे भी हो जाते हैं जिंदा

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Asi Survey : ज्ञानवापी एएसआई सर्वे मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, हाइकोर्ट ने ख़ारिज की याचिका


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।