Holi 2023 Kab Hai Date : होली की डेट को लेकर मत हो कंफ्यूज,जाने दहन का शुभ मुहूर्त

On
Holi 2023 Kab Hai Date: होली का पर्व हिंदुओं के पौराणिक त्योहारों में से एक है. प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को होली खेली जाती है जिसे धुलंडी या धुलेटी और फगवा के नाम से जाना जाता है. साल 2023 में 8 मार्च के दिन होली खेली जायेगी
हाईलाइट्स
- होलिका दहन का कब हैं शुभ मुहूर्त
- 6 मार्च को लग रही है भद्रा, 7मार्च को होलिका दहन
- फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होता है होलिका दहन
होली कब हैं 7 मार्च या 8 मार्च (Holi 2023 Kab Hai Shubh Muhurt Date
रंगों के त्योहार होली का बड़ा ही पौराणिक महत्व है. ऐसी मान्यता है कि हिंदू नववर्ष चैत्र माह में प्रारम्भ होने से पहले और बीते साल को खुशी से अलविदा करने के लिए भी इस त्योहार को धूम धाम से मनाया जाता है. हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है और उसके दूसरे दिन यानी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से होली खेलना प्रारम्भ हो जाती है जिसे धुलंडी या धुलेटी भी कहते हैं.
होलिका दहन का ऐतिहासिक महत्व (History of Holika Dahan)

होलिका दहन शुभ मुहूर्त (Holi festival 2023 Shubh Muhurt)
पंडित ईश्वर दीक्षित के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च दिन सोमवार को शाम 04 बजकर 17 मिनट से प्रारंभ होकर 07 मार्च दिन मंगलवार को शाम 06 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. ऐसे में प्रदोष काल में होने वाला होलिका दहन अति शुभ फलदायी होता है.पंडित ईश्वर दीक्षित के अनुसार बुधवार शाम 06 बजकर 24 मिनट से रात्रि 08 बजकर 51 मिनट तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है.
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...