×
विज्ञापन

2 December 2021 Rashifal: आज का राशिफ़ल क्या कहता है. कैसा रहेगा आज आपका दिन

विज्ञापन

आज दिनांक 2 दिसम्बर 2021 का दैनिक राशिफल जानें युगान्तर प्रवाह पर. Aaj ka Rashifal 2 december 2021 Rashifal

मेष राशि: भय की स्थिति में फैसला नहीं ले पाएंगे सहयोग नहीं मिलने से योजना हाथ से निकल सकती है लोग आपको भ्रमित करने का प्रयास करेंगे.

वृषभ राशि: विपरीत माहौल में समझौता करना मुश्किल होगा मित्रों के सहयोग से बिखरे काम समेट लेंगे कार्यस्थल की समस्याएं सुलझा लेंगे.Aaj Ka Rashifal

मिथुन राशि: व्यर्थ के कार्यों में समय व धन बर्बाद होगा अटके काम पूरे करना मुश्किल है भाग्य भरोसे रहे तो अच्छे अवसर गंवा देंगे धैर्य रखें.

कर्क राशि: अनुभवी लोगों का साथ खुशी देगा कर्ज की स्थिति परेशानी में डाल सकती है व्यापारिक साझेदारी टूटने से निराशा होगी यात्रा टालें. 2 December 2021 Rashifal

सिंह राशि: नए काम की शुरुआत में मुश्किल हो सकती है परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी लंबे समय से चल रही परेशानी दूर हो सकती है.

कन्या राशि: व्यापारिक कार्यों में बड़ी सफलता मिल सकती है अनुभवी लोगों का साथ सफलता दिलाएगा करिअर में बेहतर प्रस्तावों का इंतजार करेंगे. Today Horoscope

तुला राशि :जोखिम के कार्यों से दूर रहें, नुकसान हो सकता है लेन-देन के मामले सुलझेंगे खोई प्रतिष्ठा हासिल करने में सफल रहेंगे मित्र मिलेंगे.

वृश्चिक राशि :आकस्मिक लाभ के अवसर मिल सकते हैं कामकाज में देरी से मन उदास रहेगा भौतिक सुख-सुविधा पर खर्च करेंगे आस्था बढ़ेगी.2 december 2021 Ka Rashifal

धनु राशि :निजी काम वरीयता से सुलझा लें, बाद में सुविधा मिलना मुश्किल है अधिकारी आपकी बातों से सहमत होंगे राजकीय मामले सुलझेंगे.

मकर राशि: नए सौदे कारोबारी विस्तार में सहायक होंगे नए रिश्तों को थोड़ा वक्त दें आपसी समझ बढ़ेगी विरोधी उलझाने का प्रयास करेंगे.Aaj Ka Rashifal

कुंभ राशि: उलझे मामले आपसी बातचीत से सुलझा लेंगे कारोबारी विस्तार की संभावना है पुराने झगड़े तनाव का कारण बन सकते हैं.

मीन राशि: कुछ लोग आपके विरुद्ध माहौल बनाने का प्रयास करेंगे, लेकिन विफल रहेंगे कानूनी मामले पक्ष में हल होंगे दौड़-धूप बनी रहेगी. 2 december 2021 Rashifal


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।