Tajinder Pal Singh Bagga की गिरफ्तारी पर क्यों हो रहा है हंगामा जानें पूरा मामला विस्तार से
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.बग्गा की गिरफ्तारी से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब औऱ यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है. क्या है पूरा मामला जानते हैं विस्तार से. Tajinder pal singh bagga
Tajinder Pal Singh Bagga News: दिल्ली के बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तजिंदर की गिरफ्तारी से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मामले में बीजेपी औऱ आम आदमी पार्टी आमने सामने आ गईं हैं.
बता दें कि पंजाब पुलिस ने भड़काऊ बयान देने,और आपराधिक धमकी देने के आरोप सहित कई गम्भीर धाराओं में बग्गा के खिलाफ पिछले महीने मामला दर्ज किया था.पुलिस ने मोहाली में रहने वाले आप नेता सन्नी अहलूवालिया की शिकायत के आधार पर बग्गा के खिलाफ यह मामला दर्ज किया था.
पंजाब पुलिस ने बताया कि एक अप्रैल को दर्ज की गई प्राथमिकी के मुताबिक, 30 मार्च को बग्गा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल पर तानाशाही मानसिकता रखने और पंजाब की पुलिस बल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
कौन हैं तजिंदर पाल सिंह बग्गा..
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरि नगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. बग्गा 2011 में पहली बार सुर्खियों में तब आए जब लेखक अरुन्धति राय की किताब 'ब्रोकेन रिपब्लिक' के लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने राय को कश्मीरियों का दुश्मन बताया था.एक महीने बाद उनके ऊपर सुप्रीम कोर्ट परिसर में वकील प्रशांत भूषण के चेम्बर में घुसकर उनके साथ मारपीट का आरोप लगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूषण ने जम्मू-कश्मीर से सुरक्षा बलों की वापसी की मांग की थी.साथ ही उन्होंने जनमत के आकलन के लिए जनमत संग्रह कराने की भी बात कही थी.हमला करने वालों ने इसी बयान को हमले की वजह बताया था.
इसके बाद बग्गा पर 2014 में दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में घर में जबरन घुसने और हमला करने की कोशिश का आरोप लगा. 2018 में धार्मिक द्वेष फैलाने के मामले में दिल्ली में केस दर्ज हुआ. 2019 के लोकसभा चुनाव में बग्गा पर अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा करने का आरोप लगा.कोलकाता पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी लिया था. 29 नवंबर 2019 को पटियाला हाउस कोर्ट ने दंगा कराने की नीयत से भड़काऊ भाषण देने के लिए दोषी ठहराया.इस मामले में उनके ऊपर छह सौ रुपये का जुर्माना हुआ था.बग्गा इस वक्त दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हैं.