Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Republic Day Children Activities Tips: अपने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व और उससे जुड़े इतिहास को बताएं ! इस तरह के अपना सकते हैं टिप्स

Republic Day Children Activities Tips: अपने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व और उससे जुड़े इतिहास को बताएं ! इस तरह के अपना सकते हैं टिप्स
गणतंत्र दिवस के महत्व को बच्चों को बताएं, फ़ोटो साभार सोशल मीडिया

देश 75 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) शुक्रवार को मनाएगा. हर देशवासी को इस दिन का इंतजार रहता है. दरअसल आजादी के तीन साल बाद हमारे देश का संविधान (Constitution) 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था. 15 अगस्त हो या 26 जनवरी खास तौर पर बच्चों में बड़ा क्रेज होता है. स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं मिठाईयां बांटी जाती है. बस इतना ही काफी नहीं, आप अपने बच्चों को इस दिन की अहमियत के बारे में बताइए, कि आखिर इस दिन क्या हुआ था जो झंडा फहराया जाता है. किन वीर बहादुरों ने देश के लिए कुर्बानियां (Sacrifices) दी. यह सब अपने बच्चों को बताइए.

बच्चों को बताएं गणतंत्र दिवस पर यह जरूरी बातें

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है. आप इस दिन को अपने बच्चों के साथ भी सेलिब्रेट (Celebrate) कर सकते हैं. बच्चों में 15 अगस्त और 26 जनवरी का बड़ा क्रेज रहता है. उस दिन स्कूलों में सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम (Cultural And Patriotic Programme) आयोजित किये जाते हैं. यदि आपका बच्चा इन कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहा है तो उसे आप एक अभिभावक होने के नाते अभ्यास कराएं. बच्चा घबराए तो उसका आत्मविश्वास बढ़ाएं उसकी तारीफ करें. कई स्कूलों में इस दिन निबंध लेखन व भाषण की प्रतियोगिता भी होती है. बच्चो को स्कूल के साथ-साथ अभिभावक घर पर भी निबंध लेखन और देशभक्ति भाषण (Speech) का अभ्यास कराएं.

गणतंत्र दिवस के महत्व को बताएं

बच्चे स्कूलों में 26 जनवरी को परेड (Parade) में हिस्सा लेते हैं, ध्वज फहराया जाता है और राष्ट्रगान होता है फिर मिठाईयां वितरित होती हैं. आप अपने बच्चों को राष्ट्रगान (National Athem) का महत्व बताएं कि, यह क्यों गाया जाता है इसे किसने गाया था. इसके साथ ही ध्वज क्यों फहराया जाता है. देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों और जवानों की गाथाओं को बताएं. 26 जनवरी के विषय में बताएं कि इस दिन हमारे देश में संविधान अस्तित्व में आया था.

देश के संविधान और वीर सपूतों की कहानियां बताएं

बच्चों को बताएं कि देश का संविधान हाथ से लिखा गया था, डाक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrav Ambedkar) की कहानियां बताएं उनके संघर्षों के दिनों व भारत के संविधान (Constitution) निर्माण में उनकी क्या भूमिका थी इस इतिहास (History) को जरूर बताएं. वीर स्वतंत्रता सेनानियों और सपूतों की कहानियां भी बताएं. हो सके तो बच्चों को ले जाकर परेड दिखाएं और जो-जो कार्यक्रम होते हैं उनके महत्व को बतलाएं. जिससे आपके बच्चे की रुचि बढ़ेगी. इस तरह के टिप्स आजमाने से आप अपने बच्चों को उनकी उम्र अनुसार एक अच्छा नागरिक बना सकते हैं. इससे उनके ज्ञान का प्रकाश भी बढ़ेगा.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हथगाम थाना क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर से दिनदहाड़े 10 हजार रुपये चोरी हो...
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप
Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल
लोक अदालत टोकन: अगर कट चुका भारी ट्रैफिक चालान तो जुर्माना माफ कराने का सुनहरा मौका ! जानिए कहां लग रही है Lok Adalat

Follow Us