Republic Day Children Activities Tips: अपने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व और उससे जुड़े इतिहास को बताएं ! इस तरह के अपना सकते हैं टिप्स
On
देश 75 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) शुक्रवार को मनाएगा. हर देशवासी को इस दिन का इंतजार रहता है. दरअसल आजादी के तीन साल बाद हमारे देश का संविधान (Constitution) 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था. 15 अगस्त हो या 26 जनवरी खास तौर पर बच्चों में बड़ा क्रेज होता है. स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं मिठाईयां बांटी जाती है. बस इतना ही काफी नहीं, आप अपने बच्चों को इस दिन की अहमियत के बारे में बताइए, कि आखिर इस दिन क्या हुआ था जो झंडा फहराया जाता है. किन वीर बहादुरों ने देश के लिए कुर्बानियां (Sacrifices) दी. यह सब अपने बच्चों को बताइए.
बच्चों को बताएं गणतंत्र दिवस पर यह जरूरी बातें
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है. आप इस दिन को अपने बच्चों के साथ भी सेलिब्रेट (Celebrate) कर सकते हैं. बच्चों में 15 अगस्त और 26 जनवरी का बड़ा क्रेज रहता है. उस दिन स्कूलों में सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम (Cultural And Patriotic Programme) आयोजित किये जाते हैं. यदि आपका बच्चा इन कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहा है तो उसे आप एक अभिभावक होने के नाते अभ्यास कराएं. बच्चा घबराए तो उसका आत्मविश्वास बढ़ाएं उसकी तारीफ करें. कई स्कूलों में इस दिन निबंध लेखन व भाषण की प्रतियोगिता भी होती है. बच्चो को स्कूल के साथ-साथ अभिभावक घर पर भी निबंध लेखन और देशभक्ति भाषण (Speech) का अभ्यास कराएं.
गणतंत्र दिवस के महत्व को बताएं

देश के संविधान और वीर सपूतों की कहानियां बताएं
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
