PM Modi Rally Cancelled:पीएम मोदी की रैली हो गई रद्द दिल्ली वापस लौटने का फैसला जानें क्या है कारण

पीएम मोदी की बुधवार को पंजाब के फिरोजापुर में होनी वाली रैली को रद्द कर दिया गया है. पीएम मोदी ने वापस दिल्ली लौटने का फैसला लिया है. PM Modi Firozpur Punjab Rally Cancelled
PM Modi Rally:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है.मोदी सुबह ही पंजाब पहुँच गए थे.लेक़िन वहां हो रही बारिश के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली वापस आने का फैसला किया है.और रैली को रद्द कर दिया है.

बता दें कि पीएम क़रीब 2 साल बाद पंजाब के दौरे पर गए थे.उनकी रैली को लेकर भाजपा की तरफ से बड़े पैमाने पर तैयारी की गई थी.लेकिन बारिश भाजपा के अरमानों में पानी फेर दिया.
पंजाब के किसान संगठनों की ओर से पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध किया जा रहा था.मंगलवार से ही फिरोजपुर की ओर से जाने वाले कई रास्तों को किसान संगठनों ने जाम कर दिया था.किसानों की मांग थी कि पीएम को पंजाब दौरे पर आने से पहले उनकी बाकी बची हुई माँगों को भी पूरा करना चाहिए.बता दें कि मोदी सरकार ने नवम्बर महीने में तीनों कृषि कानूनों को किसानों के विरोध के चलते वापस ले लिया था. PM modi Firozpur Rally Cancelled