New Year 2024 Celebration: नए साल को बनाना चाहते हैं यादगार ! फैमिली-दोस्तों संग बना सकते है यहां घूमने का प्लान

आने वाले नए साल (New Year 2024) का आगाज़ फैमिली संग एन्जॉय कर करना चाहते हैं. सैर-सपाटा की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. न्यू ईयर सेलिब्रेट (New Year Celebrate) करने बाहर घूमने जाना है. समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं. चलिए आपकी इस चिंता को हम दूर करने का प्रयास करते हैं. न्यू ईयर को खास बनाने के लिए आपको कहाँ घूमने जाना चाहिए नीचे आपको विस्तार से बताएंगे.

New Year 2024 Celebration: नए साल को बनाना चाहते हैं यादगार ! फैमिली-दोस्तों संग बना सकते है यहां घूमने का प्लान
नए साल पर घूमने वाली जगह, फोटो-साभार, सोशल मीडिया

नए साल का जश्न सैर-सपाटा कर मनाएं

एक दो दिन में नया साल (New Year) आ जायेगा. लोगों के मन में यह सवाल इस समय जरूर बना रहता है कि आने वाले इस नए साल का स्वागत हम किस तरह से करें. ज्यादातर न्यू ईयर के मौके पर घूमना (Long Trip) पसन्द करते हैं. जिससे उनका यह नया साल उनके लिए एक आत्मविश्वास लेकर आये. नई ऊर्जा के साथ नए साल का स्वागत आप कहीं घूम कर सेलिब्रेट कर सकते हैं. 

गोवा में नया साल सेलिब्रेट का मजा दोगुना

यदि आप नए साल को खास बनाने की सोच रहे हैं तो गोवा (Goa) जगह आपके न्यू ईयर सैलिब्रशन के लिए बेस्ट है. वहां बीच (Beach), समुद्र तट की लहरें , बड़े वृक्ष, चर्च (Church) व किले देखने लायक हैं. यहां न्यू ईयर पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है इसकी शुरुआत क्रिसमस से ही लोग शुरू कर देते हैं. गोवा की नाइट लाइफ और पार्टियां बहुत ज्यादा फेमस हैं. 

मनाली, शिमला और गुलमर्ग का कर सकते हैं प्लान

फिर आता है हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का मनाली (Manali) और राजधानी शिमला (Shimla), दिसम्बर और जनवरी पर मनाली बहुत ठंडा (Cold) रहता है. यह शहर पहाड़ों पर है. यहाँ भी आप प्लान कर सकते हैं. यहां ठंड बहुत होगी इसलिए सारी तैयारी कर के ही जाएं. बर्फबारी, स्नोफॉल देखना हो तो इससे अच्छी जगह कहीं नहीं है. ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग भी यहाँ आपको करने को मिलेगी. अच्छे होटल्स सही रेट्स में आपको मिल जाएंगे.

शिमला भी खूबसूरत जगह (Beautiful Places) है यहां पर भी आप प्लान कर सकते हैं. जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग (Gulmarg) का प्लान भी कर सकते हैं. प्रकृति की अद्भुत मनोरम दृश्य, बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार पेड़ आपका मन मोह लेंगे. यहाँ वैसे तो लोगों की भीड़ बनी ही रहती है, नए साल पर भीड़ में और इजाफा होता है. तमिलनाडु का उंटी भी जा सकते हैं. यह पहाड़ों से घिरा हिल स्टेशन है. टॉय ट्रेन यहां पर प्रसिद्ध है. 

Read More: New Criminal Laws In Hindi: आज से पूरे भारत में बदल गए अंग्रेजों के जमाने के कानून ! BNS से होगा लोगों का न्याय

उत्तराखंड और राजस्थान भी शानदार जगह

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) की तो बात निराली है. नए साल पर यहां अलग ही समा बंधता है. यह शहर अपनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ का भी आप प्लान कर सकते हैं. यहां का भोजन बेहद शानदार है. पहाड़ों की रानी उत्तराखंड में नैनीताल (Nainital) बेस्ट प्लेस है घूमने के लिए. यहां नैना देवी मंदिर और झील बहुत फेमस है. इसके साथ ही मसूरी (Masuri) का प्लान कर सकते हैं. यहां न्यू ईयर बहुत ही खास तरह से सेलिब्रेट होता है. ऊंची पहाड़ियों पर बसा मसूरी शहर खूबसूरती के मामले में कई हिल स्टेशंस को टक्कर देता है. यह शहर कुछ हदतक आपके बजट में भी आ सकता है. वही से आप ऋषिकेश भी जा सकते हैं.

Read More: Unified Pension Scheme Kya Hai In Hindi: क्या है यूनिफाइड पेंशन योजना? कैसे मिलेगा इसका लाभ, जाने पूरी बात

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर के रहने वाले उमर गौतम और 15 को आज होगी सजा ! NIA एटीएस कोर्ट ने दोषी करार दिया UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर के रहने वाले उमर गौतम और 15 को आज होगी सजा ! NIA एटीएस कोर्ट ने दोषी करार दिया
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) के रहने वाले मौलाना उमर गौतम (Umar Gautam) सहित 16 लोगों को अवैध...
Fatehpur News: फतेहपुर में शिक्षिका पर लगा गबन का आरोप ! बिना हस्ताक्षर निकाल लिए गए पैसे
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 14 साल बाद दर्ज हुई गुमशुदगी ! धन्य है पुलिस की लीला
Fatehpur News: फतेहपुर के इस गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति हुई सीज ! जानिए IPS Dhawal Jaiswal ने क्या कहा
UP Accident News: यूपी के फतेहपुर में दुर्घटना ! जनरथ और डंपर की जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत कई घायल
Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस कर्मी के फोटो खींचते ही फाड़ दी वर्दी ! एसपी आवास के निकट हुई घटना
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर AIMIM जिलाध्यक्ष की ह'त्या ! लव ट्रायंगल से जुड़ी है पूरी वा'रदात

Follow Us