नई दिल्ली:ईवीएम को लेकर अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी पत्र लिख जताई चिंता!कहा-भरोसा न टूटने दे चुनाव आयोग।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति ने भी अब ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है.. पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावो के नतीज़े आने से पहले ही ईवीएम को लेकर एक बार फ़िर विपक्षी दल सवाल खड़े कर रहें हैं।इन सब के बीच पूर्व राष्ट्रपति ने भी एक पत्र लिखकर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।
उन्होंने अपने पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ईवीएम को लेकर आ रहीं खबरें चिंताजनक हैं, ईवीएम की सुरक्षा करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग को जनता का भरोसा नहीं टूटने देना चाहिए।
यह भी पढ़े:बिहार-सारण में पकड़ी गई ईवीएम से लदी गाड़ी..तेजस्वी ने साधा निशाना.!
उन्होंने आगे लिखा कि-‘लोकतंत्र में लोगों के निर्णय पर किसी तरह का संकट नहीं आना चाहिए।लोगों का फैसला हमेशा किसी भी तरह के संशय से हटकर सर्वोच्च रहना चाहिए।'
पूर्व राष्ट्रपति ने आगे लिखा कि-‘संस्थानों में विश्वास रखते हुए मेरा मानना है कि जो कार्य कर रहा है उसी की जिम्मे ही संस्थान को सही तरीके से चलाना होता है।’ प्रणब मुखर्जी ने लिखा कि अभी जो भी संशय सामने आ रहे हैं, उसपर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इन संशयों को कोई जगह ना मिले।
यह भी पढ़े:एग्जिट पोल-देखें अलग-अलग सीटों पर एग्जिट पोल का आंकड़ा..क्या राफेल पर भारी पड़ गया चौकीदार.!
आपको बता दे कि पूरे देश मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आए विभिन्न एजेंसियों और न्यूज़ चैनलों के एक्ज़िट पोल के बाद विपक्षी दलों ने एक बार फ़िर ईवीएम की गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की है।आज चुनाव आयोग से ईवीएम के मसले पर कांग्रेस सहित क़रीब 22 दलों के लोगों ने एकसाथ मुलाकात की।