नई दिल्ली:मुलायम ने मोदी के शान में पढ़े क़सीदे की दोबारा पीएम बनने की दुआ..!
लोकसभा में विदाई भाषणों के बीच पूर्व रक्षा मंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सदन में मोदी की जमकर तारीफ़ की..क्या कुछ कहा मोदी के बारे में पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
नई दिल्ली: राजनीति की चाल कब किस ओर चल दी जाएगी इसका अंदाजा लगा पाना अब जरा मुश्किल हो चला है ख़ासकर चाल को समझ पाना तब औऱ मुश्किल हो जाता है जब चलने वाला खिलाड़ी मुलायम सिंह जैसा हो।
राजनीति के अपने अंतिम दौर में सियासी पारी खेल रहे मुलायम सिंह ने बुधवार को लोकसभा में मोदी की जमकर तारीफ़ की और यहाँ तक कह डाला कि मोदी इस देश के दोबारा प्रधानमंत्री बने।अखिलेश यादव के सपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से हाशिये पर गए मुलायम सिंह के इस बयान के भले ही ज़्यादा सियासी मायने न हो लेक़िन मुलायम का यह भाषण मीडिया की सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा।
मुलायम ने कहा, 'उम्मीद करता हूं, सभी माननीय सदस्य जीतकर दोबारा आएं... प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी सबको साथ लेकर चले हैं, और आप दोबारा प्रधानमंत्री बनें, यही हमारी कामना है..." मुलायम यहीं नहीं रुके उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने सबके साथ मिलकर काम किया है और वह उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं।इस दौरान सदन में मौजूद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी मुस्कुराती नजर आईं।