
CAA के समर्थन में रैली निकाल रहे लोगों और प्रशासन के बीच झड़प..एसडीएम ने जड़ा थप्पड़..!
मध्यप्रदेश राजगढ़ में सीएए क़ानून के समर्थन में रैली निकाल रहे लोगों और जिला प्रशासन के बीच झड़प हो गई..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:भाजपा और भाजपा समर्थित संगठनों द्वारा जगह जगह सीएए (CAA) क़ानून के समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं।ऐसी ही एक रैली भाजपा द्वारा रविवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ ज़िले में निकाली गई जिसमें विवाद हो गया।ज़िले में धारा 144 लागू होने के चलते ज़िले की डीएम निधि निवेदिता ने रैली निकालने की अनुमति नहीं दी।

बावजूद इसके बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए भाजपा समर्थकों ने रैली निकालने का प्रयास किया।जिसके चलते प्रशासन और रैली निकाल रहे लोगों के बीच माहौल गरमा गया।बताया जा रहा है इसी बीच डीएम ने एक भाजपा नेता को थप्पड़ भी जड़ दिया।
जिसके बाद भीड़ और उग्र हो गई।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी बीच महिला अधिकारियों से अभद्रता और उनके कपड़े पकड़ने की भी घटना हुई।इस दौरान एसडीएम प्रिया वर्मा (priya verma) ने भी भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की।उन्होंने कुछ प्रदर्शनकारियों को ज़मीन पर बैठने को कहा।वे वीडियो में एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारते हुए भी दिखीं।इसके बाद एसडीएम प्रिया वर्मा को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके बाल भी खींचे।हालात अधिक तनावपूर्ण होने पर लाठी चार्ज किया गया जिस में दो लोगों को मामूली चोटें लगी हैं।

इस पूरे प्रकरण में भाजपा की ओर कांग्रेस सरकार पर हिटलरशाही का आरोप लगाया गया है।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि-'आज का दिन लोकतंत्र के सबसे काले दिनों में गिना जाएगा।आज राजगढ़ में डिप्टी कलेक्टर साहिबा ने जिस बेशर्मी से सीएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को लताड़ा, घसीटा और चांटे मारे, उसकी निंदा मैं शब्दों में नहीं कर सकता।क्या उन्हें प्रदर्शनकारियों को पीटने का आदेश मिला था?'
कलेक्टर ने हालात को शांत बताते हुए कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।भीड़ को भड़काने के मामले में बीजेपी के एक पूर्व विधायक पर भी कार्रवाई की जा रही है।
