मौसम:अगले दो दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में पहुंच जाएगा मानसून..देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश!
मौसम विभाग ने देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो दिनों के अंदर मानसूनी वर्षा को लेकर एलर्ट जारी किया है...पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में पूरी ख़बर।
लखनऊ:देश के ज्यादातर हिस्सो में सात जुलाई तक मानसून पहुंचने का मौसम विभाग की तरफ़ से पूर्वानुमान लगाया गया है।इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टों में कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर भी एलर्ट जारी किया है।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग की तरफ़ से जारी किए गए एलर्ट में सात जुलाई को उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश व पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़े-अगले 48 घण्टे आसमान से बरसने वाली है आग
आपको बता दे कि भारत के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है जिसके चलते पिछले दो तीन दिनों से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।इसके अलावा जहां जहां अब तक मानसून नहीं पहुंचा है वहां अगले दो से तीन दिनों में पहुंचने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की तरफ़ से लगाया गया है।
लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत..
पिछले एक महीने से दिल्ली एनसीआर सहित समूचा उत्तर भारत भीषण गर्मी से झुलस रहा है और अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि लोगों को अगले दो दिनों के अंदर गर्मी से राहत मिल सकती है।