Interim Budget 2024: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट किया पेश ! 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प, जानिए बजट के महत्वपूर्ण एलान और बातें

अंतरिम बजट 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद भवन (Parliament) में अंतरिम बजट 2024 (Interim Budget) पेश कर दिया. बजट पेश करते हुए कहा कि रोजगार के मौके बढ़ रहे है. देश विकास की रफ्तार से बढ़ रहा है. 2047 तक भारत विकसित बनेगा. वित्त मंत्री का बजट भाषण 58 मिनट का था, हालांकि आगे चुनावो को देखते हुए कोई लोकलुभावन एलान से परहेज किया गया. बजट में 2 करोड़ नए घर का एलान के साथ ही 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी का एलान इसके साथ ही कृषि क्षेत्र के लिए किसानों का भी ध्यान रखा गया. हालांकि इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) में कोई बदलाव नहीं किया गया.

Interim Budget 2024: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट किया पेश ! 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प, जानिए बजट के महत्वपूर्ण एलान और बातें
अंतरिम बजट पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, फोटो साभार सोशल मीडिया

अंतरिम बजट संसद में पेश

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेश कर दिया. बजट काफी छोटा रहा, हालांकि बड़े एलान और घोषणाओं से कहीं न कहीं दूरी दिखाई दी. इस बजट में टैक्स स्लैब, आम जनता व ग्रामीणों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए क्या बाते सामने आई आपको नीचे आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे.

58 मिनट के बजट भाषण में बड़ी घोषणाओं से दूरी

गुरुवार को संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने चुनाव से पहले का अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश कर दिया. बजट भाषण (Budget Speech) इस दफा काफी छोटा रहा. 58 मिनट के बजट भाषण में चुनाव को देखते हुए कहीं न कहीं लोकलुभावन एलान से परहेज किया गया. वित्त मंत्री ने बताया कि बजट में नया नारा जोड़ा गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया नारा जोड़ा है जय विज्ञान, जय किसान में जय अनुसंधान जुड़ गया.

इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजनाओं पर राशि बढ़ाई गयी. इसके तहत आशा वर्कर्स और आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कवर किया जाएगा. इसके साथ ही नए मेडिकल कॉलेज बनाने पर जोर दिया गया. 9 से 14 साल तक की लड़कियों को मुफ्त टीका, सर्वाइकल कैंसर रोकने का टीका भी बजट में पेश किया गया. वित्त मंत्री ने बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया. वित्त मंत्री ने कहा टैक्स रिटर्न भरने वालो की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है. टैक्स देने वाले ढाई गुना बढ़े हैं. जीएसटी कलेक्शन तेजी से बढ़ा है. इनकम टेक्स पर बदलाव नहीं किया गया. 7 लाख इनकम वालो को टैक्स नहीं देना है. 

कृषि क्षेत्र में किसानों की आय को बढ़ावा, 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी, 2 करोड़ नए घर

खास तौर पर किसानों के लिए बड़ा कदम उठाया गया. कृषि क्षेत्र में किसानों की आय को बढ़ाया गया है. 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का लाभ, डेयरी किसानो के लिए नई योजनाएं लायी जाएंगी. पीएम सम्पदा योजना से 38 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे. मिडिल क्लॉस के लिए आवास योजना का वादा अगले 5 साल में 2 करोड़ नए घर बनाये जाएंगे. इसके साथ ही एक करोड़ घरों में 300 यूनिट सोलर बिजली फ्री का एलान किया गया.

Read More: New Criminal Laws In Hindi: आज से पूरे भारत में बदल गए अंग्रेजों के जमाने के कानून ! BNS से होगा लोगों का न्याय

तकनीकी में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एलान, 3 नए रेलवे कॉरिडोर

तकीनीकी में रुचि रखने वाले युवाओं का ध्यान रखा गया है. इनोवेशन के क्षेत्र में काम करने के लिए 50 साल तक के लिए ब्याज मुक्त कर्ज देने का एलान बजट में किया गया है. 1 करोड़ रुपये फंड की व्यवस्था का एलान किया गया, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ावा. रेलवे पर इस तरह का एलान किया गया जिसमें 3 नए रेलवे कॉरिडोर बनाये जाएंगे. रेल यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर किया जाएगा. 40 हज़ार सामान्य बोगियां बढाएंगे. वंदे भारत के 41 हज़ार नए डिब्बे का एलान किया गया.

Read More: Modi Cabinet 3.O List 2024: नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में किसको मिला कौन सा मंत्रालय ! यूपी के इस नेता को मिली महत्वपूर्ण जगह

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने. मत्स्य योजना को बढ़ावा दिया जाएगा, मछुआरों के लिए 55 लाख नौकरियां का एलान किया गया. नेचुरल गैस का आयात बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए इको सिस्टम साथ ही इनके चार्जिंग पर ध्यान रखा जाएगा. बजट में बैंकिंग सेक्टर के लिए कई घोषणाएं की गई है. राज्यों को 75 हज़ार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त का एलान, इस अमृतकाल मे अर्थव्यवस्था पर जोर, राज्यों के पर्यटन क्षेत्रों की ब्रांडिंग होगी.

Read More: Delhi-Noida Schools Bomb Threat News: दिल्ली-नोएडा के इन नामी स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी ! ईमेल के जरिये भेजी गई धमकी

लक्षद्वीप के विकास पर जोर ग्लोबल ब्रांडिंग का एलान किया गया. राज्यों को पर्यटन में मदद दी जाएगी. छोटे शहरों को जोड़ने के लिए Udan स्कीम का एलान. 517 नए रूटों पर उड़ान, ऊर्जा, फ्रेट और ट्रैफिक कॉरिडोर पर काम किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत नई चुनौतियों के लिए तैयार है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us