अनुशासन के नाम पर लड़कियों के प्राइवेट पार्ट में डाला जाता था मिर्च पाउडर..!
दिल्ली के एक शेल्टर होम का दिल दहला देने वाला हाल सामने आया है। यहां द्वारका के एक प्राइवेट शेल्टर होम में लड़कियों को सजा देने के लिए इनके प्राइवेट पार्ट में सबके सामने मिर्च पाउडर डाला जाता था...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
नई दिल्ली के एक शेल्टर होम का दिल दहला देने वाला हाल सामने आया है। यहां द्वारका के एक प्राइवेट शेल्टर होम में लड़कियों को सजा देने के लिए मिर्च पाउडर खिलाया जा रहा था। इतना ही नहीं, इनके प्राइवेट पार्ट में भी सबके सामने मिर्च पाउडर डाला जाता था। शेल्टर होम के दौरे पर आई दिल्ली महिला आयोग कमेटी से खुद यहां रह रही लड़कियों ने ये शिकायत की है। बता दें, इस शेल्टर होम में 6 से 15 साल की लड़कियां रहती हैं।
बड़ी लड़कियों ने बताया कि बात न मानने पर छोटी बच्चियों को कड़ी सजा दी जाती थी, जिसके चलते सब डरकर रहते हैं। अनुशासन के नाम पर शेल्टर होम वाले उन्हें जबरदस्ती मिर्च खिलाते हैं।
दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति रात 8 बजे शेल्टर होम पहुंची। उन्होंने द्वारका के डीसीपी को इस बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने सीनियर अफसरों की टीम शेल्टर होम भेजी और बच्चों के बयान दर्ज किए। बच्चों की अपील पर आयोग ने समिति से गुजारिश की है कि बच्चों को दूसरी जगह न भेजा जाए,बल्कि शेल्टर होम के स्टाफ को हटाया जाए।