UP:केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की मेडिकल टेस्ट कराने वाली फोटो वायरल..जान ले पूरी सच्चाई.!
केंद्रीय मंत्री व फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की एक फोटो अचानक से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है..क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई जानें युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..!
फतेहपुर:कोरोना वायरस के चलते देश भर में मची अफ़रा तफ़री के बीच कई तरह की खबरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं।ताजा मामला केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से जुड़ा हुआ है।sadhvi niranjan jyoti corona virus news
दरअसल शुक्रवार को तमाम सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की एक फ़ोटो वायरल होने लगी।फ़ोटो में साध्वी मेडिकल जांच करा रहीं थीं।फ़ोटो शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा था कि केंद्रीय मंत्री के शरीर में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद जांच कराई गई है और उन्हें कोरोना का संक्रमण होने की आशंका जताई जा रही है।
ये दावे वायरल हो रही पोस्टों में किए जा रहे हैं।दरअसल जब हमने इस फोटो की पड़ताल शुरू की तो सारा माजरा समझ में आ गया।दरअसल बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हड़कम्प मच गया था।कनिका जिस पार्टी में मौजूद थीं उसी पार्टी में सांसद दुष्यंत सिंह भी थे और फ़िर दुष्यंत सिंह संसद की कार्यवाही में भी मौजूद थे।जिसके चलते सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराए जाने का निर्णय लिया गया था।इसी क्रम में बीते रविवार को डॉक्टरों की टीम ने एतिहातन सांसद साध्वी निरंजन ज्योति का भी कोरोना टेस्ट सैम्पल लिया था।
केंद्रीय मंत्री ने वायरल फ़ोटो के बाबत कहा है कि फ़ोटो सही है।उन्होंने कोरोना की जांच कराई है।लेक़िन उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सोशल मीडिया में ये गलत ख़बर डाली गई है।