कोरोना:भारत में और तेज़ हुई कोरोना की रफ़्तार..जानें अब तक के क्या है आंकड़े..!
भारत में कोरोना की रफ़्तार अब और तेज हो गई है..बुधवार सुबह तक स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ़ से जारी हुए आंकड़ो के मुताबिक क्या स्थिति है..जानें युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में।
डेस्क:कोरोना के मामलों ने अब तेज़ी पकड़ ली है।हर दिन पिछले दिन की तुलना में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।बीते 24 घण्टों में भारत में 773 नए मामले सामने आए हैं।वहीं 35 लोगों की मौत हो गई है।corona live updates
ये भी पढ़े-कोरोना:फतेहपुर से जांच के लिए भेजे गए थे चार लोगों के सैम्पल..ये आई है रिपोर्ट..!
कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 5 हज़ार के पार जा चुका है।बुधवार सुबह तक कोरोना के 5194 मामले सामने आ चुके हैं।जिनमें से 401 लोग ठीक भी चुके हैं।जबकि शेष का इलाज़ जारी है।वहीं अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 149 हो चुकी है।
राज्यों की बात करें तो सबसे ज़्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है।यहाँ कुल मामलों की संख्या 1100 के क़रीब पहुंच चुकी है।जिनमें से 65 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहाँ कुल मामलों की संख्या 325 है।और अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से तीन लोग अपनी जान गवां चुके हैं।