
कोरोना:भारत में 25 हज़ार के करीब पहुँचे कुल मामले..!
On
कोरोना का कहर लगातार जारी है।देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 25 हज़ार के क़रीब पहुँच चुकी है..पढ़े पूरी अपडेट्स युगान्तर प्रवाह प्रवाह पर।
डेस्क: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।बीते 24 घंटों में यह आंकड़ा पच्चीस हजार के करीब पहुंच चुका है।

कोरोना के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं।कुल कोरोना के मामलों की बात करें तो वो संख्या 24506 हो चुकी है।इनमें से 5062 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं औऱ 18668 लोंगो को इलाज़ चल रहा है।मरने वालों की संख्या 775 पहुँच चुकी है।
Tags:
Latest News
13 Nov 2025 00:18:39
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने ओवरलोड और अवैध खनन के करोड़ों के सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई की है. रायबरेली, फतेहपुर और...
