Ram Dev Controversy: बाबा रामदेव को हाईकोर्ट का नोटिस डॉक्टरों को मिली फटकार
बाबा रामदेव विवाद औऱ एलोपैथ के डॉक्टरों के बीच चल रहे विवाद में डॉक्टरों की तरफ़ से दिल्ली हाईकोर्ट में दायर मामले में बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया गया है। Baba Ramdev issued notice delhi high court
Ram Dev Controversy: दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजा है।यह नोटिस दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) द्वारा दायर की गई याचिका में भेजी गई है। डीएमए ने याचिका में बाबा रामदेव के खिलाफ केस दायर कर उन्हें कोरोनिल टैबलेट को लेकर झूठे दावे और गलत बयानबाजी करने से रोकने की अपील की है।साथ ही एलोपैथिक डॉक्टरों के विरुद्ध की जा रही ग़लत बयानबाजी के सम्बंध में दायर की गई थी।
डॉक्टरों को मिली फटकार..
याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन से कहा, 'आप लोगों को कोर्ट का समय बर्बाद करने के बजाय महामारी का इलाज खोजने में समय लगाना चाहिए।' इस पर DMA ने कोर्ट से कहा कि बाबा रामदेव अपनी दवा को कोविड-19 के इलाज के तौर पर दावा कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि आपने खुद कहा है कि दावा झूठा है और अगर मान लें कि यह झूठा है तो इसपर संज्ञान मिनिस्ट्री ऑफ आयुष को लेना है।आप इससे कैसे प्रभावित हो रहे हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि कोर्ट नहीं बोल सकता कि कोरोनिल कोरोना का इलाज है या नहीं, क्योंकि मेडिकल एक्सपर्ट ही इसका पता लगा सकते हैं।
कोर्ट ने कहा कि यदि नियम का उल्लंघन हुआ है तो यह मंत्रालय को तय करना है कि क्या गलत है।आप क्यों मशाल उठाकर आगे चल रहे हैं।कोर्ट ने DMA से कहा कि आप वीडियो को अदालत में पेश कर नहीं सकते हैं।अगर वे यूट्यूब से हटा दिए गए हैं, तो वे बेकार हैं।आपको मूल दस्तावेज फाइल करने की जरूरत है।