
बड़ी ख़बर:अयोध्या बाबरी ध्वंस मामले में आया फ़ैसला..आडवाणी जोशी समेत सभी आरोपी बरी.!

On
बाबरी विध्वंस मामले में 28 साल बाद तीस सितम्बर को बहुप्रतीक्षित फ़ैसला आया सभी 32 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी न मानते हुए बरी कर दिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:अयोध्या के बाबरी ध्वंस मामले में क़रीब 28 साल बाद लखनऊ की स्पेशल कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुना दिया है।कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को मामले में दोषी न मानते हुए बरी कर दिया है।babri verdict

साल 1992 में 6 दिसम्बर को अयोध्या के विवादित ढाँचे( बाबरी मस्जिद) को राम मंदिर के लिए कारसेवा कर रहे लोगों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है।इस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी समेत 32 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया था।Babri case

कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को बरी करते हुए कहा है कि घटना पूर्व नियोजित नहीं थी घटना अचानक से घटी थी।कोर्ट ने घटना को साजिश न मानते हुए ये फ़ैसला सुनाया है।

Tags:
Latest News
21 Oct 2025 00:28:34
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब राधानगर थाना क्षेत्र के...