
Army Agniveer Recruitment:सेना में चार साल के लिए होगी सैनिकों की भर्ती जानें केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना
सेना में नौकरी पाने का युवाओं के लिए अच्छा मौका है.भारत सरकार अग्निपथ योजना लाई है.जिसके तहत चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती होगी.जिन्हें अग्निवीर कहा जाएगा.क्या है यह पूरी योजना आइए जानते हैं. Indian Government Launched Agnipath Scheme Know the full Details Agniveer Soldiers

Agnipath Scheme:सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी ख़बर आई है.भारत सरकार ने अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) लांच की है.जिसके तहत भर्ती निकाल कर सरकार चार चार सालों के लिए सेना में युवाओं को नौकरी देगी.इस योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा.इसकी घोषणा मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर की.
इस योजना की प्रमुख बातों को बिंदुवार समझते हैं.
1-पहली क़िस्त में करीब 46500 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें 40 हजार पद आर्मी के लिए बाकी अन्य सेवाओं के लिए होंगे
2-वेतन-30 से 40 हजार रुपये के बीच होगा.मतलब पहले साल वेतन 30,000 होगा जो चार साल की सेवा पूर्ण होते होते 40,000 तक पहुचेंगा
3: चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज मिलेगा इस पैकेज के तहत करीब 12 लाख रुपये मिलेंगे.
4: यदि चार साल की सेवा के दौरान कोई भी सैनिक शहीद होता है तो 48 लाख अंशदायी बीमा औऱ 44 लाख अनुग्रह राशि व सेवा अवधि का बकाया वेतन मिलेगा. Indian Army Agneepath Yojana Latest News
5: सेवा के दौरान सामान्य मृत्यु होने पर 48 लाख का बीमा मिलेगा.
6: साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा लड़के और लड़कियां इसके लिए पात्र होंगे.इसके लिए 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकेंगे.
7: युवाओं को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी.ट्रेनिंग का समय भी चार साल में शामिल होगा.चार साल का सेवाकाल पूरा होने के बाद ऐच्छिक आधार पर रेगुलर काडर के लिए आवेदन कर सकेंगे.इनमें से अधिकतम 25 फीसदी को रेगुलर काडर में जगह मिलेगी.शेष जिन 75 फ़ीसदी जवानों को सेवा से मुक्त किया जाएगा, उन्हें सशस्त्र बल व अन्य सरकारी नौकरियों में वरीयता मिलेगी. Agniveer Bharti Latest News 2022