
जलियांवाला बाग नरसंहार-जब देखते ही देखते लाशों से पट गया कुँआ.!

On
साल 1919 में 13 अप्रैल के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में अंग्रेजों ने भीषण नरसंहार किया था.जलियांवाला बाग हत्याकांड का आज 100वा साल है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
अमृतसर का जलियांवाला बाग आज भी भारतीयों के साथ 100 साल पहले हुए उस भीषण नरसंहार की याद दिलाता है।आपको बता दे कि आज ही के दिन साल 1919 में अंग्रेजो ने जलियांवाला बाग में इकट्ठे क़रीब 5000 निहत्थे भारतीयों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थीं जिसमें क़रीब 1000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की तथा क़रीब 2000 लोगों के बुरी तरह से घायल होने की ख़बर सामने आई थी।


बाग में स्थित कुँआ जब लाशों के ढ़ेर में बदलगया...

आधिकारिक तौर पर उस वक्त की अंग्रेजी सरकार ने 379 लोगों के शहीद होने व क़रीब 200 लोगों के घायल होने की बात कही थी।

Tags:
Related Posts
Latest News
16 Oct 2025 21:46:54
UPPCL News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गया है....