Winters Headache Precautions: सर्दियों में सिर दर्द से रहते परेशान ! अपनाएं ये नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

सर्दियों में सिर दर्द क्यों होता है?
सर्दियों (Winters) में अक्सर सिर दर्द (Headache) की समस्या लोगों में देखी जाती है. यही नहीं सिर दर्द की वजह से कुछ अच्छा नहीं लगता. फिर लोग सिर दर्द की दवाएं खाने (Take Medicines) लगते हैं. लेकिन आप यदि दवा खा रहे हैं तो कुछ घरेलु नुस्ख़े भी हैं जिनको आजमाने के बाद सिर दर्द से राहत (Relief) पायी जा सकती है.
सर्दियों में सिर दर्द होता है अपनाए ये नुस्खे
अक्सर भागदौड़ भरी लाइफ में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि वह अपने शरीर की ओर ध्यान भी नहीं रख पा रहा. सर्दियों में खास तौर पर ज्यादातर लोगों में सिर दर्द (Headache) की समस्याएं भी देखी जाती है जो काफी तकलीफदेह साबित होती है. जब सिर का दर्द होता है तो ना ही किसी कार्य में मन लगता है और ना ही किसी से बात करने का, ऐसे में सर दर्द दूर करने के लिए या तो लोग दवा का सहारा लेते हैं या फिर चिकित्सक के पास पहुंचते हैं लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे (Home Remedies) भी है जिनसे सिर दर्द (Headache) में जल्द ही राहत (Relief) पाया जा सकता है.
चाय और कॉफी असरदार

योग बहुत जरूरी, तेल मालिश करें
वैसे तो सभी चीजों के लिए व्यायाम करना आवश्यक है, सिर दर्द के लिए आपको योग (Yoga) करना चाहिए. खास तौर पर गर्दन और कंधे से जुड़ी हुई एक्सरसाइज को करना चाहिए जिससे सिर के दर्द में काफी लाभ मिलेगा. दूसरा कुछ देर आंख बंद करके मेडिटेशन भी करें ध्यान करें. जिससे आपका तनाव (Stress) कम होगा इससे भी दर्द में राहत मिलेगी. तीसरा नुस्खा घर पर ही आप तेल मालिश कर सकते हैं सर्दी का समय है तो आप सरसों के तेल या लौंग तेल को हल्का सा गर्म कर ले और सर पर मालिश करें जिससे सिर की मांसपेशियों को काफी आराम मिलेगा.